MP: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर फिर एक कथावाचक ने दिया विवादित बयान, FIR दर्ज होने पर मांगी माफी, जानें पूरा मामला
तरुण मुरारी ने नरसिंहपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि गांधी ने देश को विभाजित किया, वह एक देशद्रोही थे. साथ ही उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी न तो महात्मा है और न ही राष्ट्रपिता हो सकते हैं.
Mahatma Gandhi: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर कालीचरण द्वारा दिए गए विवादित बयान की खबर अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक नया मामला सामने आ गया है. दरअसल मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में सोमवार को भागवत कथा वाचक तरुण मुरारी बापू ने महात्मा गांधी को देशद्रोही बताया है. बता दें कि इस मामले में तरुण मुरारी बापू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसके बाद उनके माफी मांगने का वीडियो सामने आया है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक तरुण मुरारी ने नरसिंहपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि गांधी ने देश को विभाजित किया, वह एक देशद्रोही थे. साथ ही उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी न तो महात्मा है और न ही राष्ट्रपिता हो सकते हैं, उन्होंने जीते-जी देश के टुकड़े कर दिए, उन्हें देशद्रोही कहा जाना चाहिए. उनके इस बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया था और इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. अब मामला दर्ज होने के बाद तरुण मुरारी ने माफी मांगी है.
राष्ट्रपिता #Gandhi का अपमान करने वाले कथावाचक पर जब नरसिंहपुर पुलिस ने केस दर्ज किया तो अक़्ल ठिकाने आयी और अब माफ़ी माँग रहे हैं @ABPNews @awasthis @SanjayBragta @pankajjha_ @Abhinav_Pan @gyanendrat1 https://t.co/R6WWkYGiD6 pic.twitter.com/1CWOtv3eA2
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) January 5, 2022
कालीचरण का भी कुछ ऐसा ही था मामला
बता दें कि इससे पूर्व कालीचरण महाराज ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित धर्म संसद के दौरान महात्मा गांधी को अपशब्द कहे थे और उनकी हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की तारीफ की थी. इस मामले में कालीचरण के खिलाफ विभिन्न राज्यों में मामले दर्ज हुए थे. बाद में कालीचरण को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें-
Kalicharan: कालीचरण को लेकर महाराष्ट्र रवाना हुई पुलिस, आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बढ़ी मुश्किल
Job Alert: उज्जैन में रोजगार मेला का हो रहा आयोजन, इन लोगों के लिए सुनहरा अवसर