Mahatma Gandhi: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर कालीचरण द्वारा दिए गए विवादित बयान की खबर अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक नया मामला सामने आ गया है. दरअसल मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में सोमवार को भागवत कथा वाचक तरुण मुरारी बापू ने महात्मा गांधी को देशद्रोही बताया है. बता दें कि इस मामले में तरुण मुरारी बापू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसके बाद उनके माफी मांगने का वीडियो सामने आया है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक तरुण मुरारी ने नरसिंहपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि गांधी ने देश को विभाजित किया, वह एक देशद्रोही थे. साथ ही उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी न तो महात्मा है और न ही राष्ट्रपिता हो सकते हैं, उन्होंने जीते-जी देश के टुकड़े कर दिए, उन्हें देशद्रोही कहा जाना चाहिए. उनके इस बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया था और इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. अब मामला दर्ज होने के बाद तरुण मुरारी ने माफी मांगी है.
कालीचरण का भी कुछ ऐसा ही था मामला
बता दें कि इससे पूर्व कालीचरण महाराज ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित धर्म संसद के दौरान महात्मा गांधी को अपशब्द कहे थे और उनकी हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की तारीफ की थी. इस मामले में कालीचरण के खिलाफ विभिन्न राज्यों में मामले दर्ज हुए थे. बाद में कालीचरण को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें-
Kalicharan: कालीचरण को लेकर महाराष्ट्र रवाना हुई पुलिस, आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बढ़ी मुश्किल
Job Alert: उज्जैन में रोजगार मेला का हो रहा आयोजन, इन लोगों के लिए सुनहरा अवसर