West Central Railway: पवन एक्सप्रेस पटरी से उतरने से इन ट्रेनों पर पड़ा असर, स्टेशन पहुंचने से पहले इस नंबर पर कर लें फोन
West Central Railway: यातायात के लिए अप लाइन उपलब्ध है. मध्य रेल से चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त और कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
West Central Railway: नासिक के पास पवन एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने से पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway), जबलपुर (Jabalpur) से गुजरने वाली कुछ गाड़ियां प्रभावित हुई हैं. सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक मध्य रेल, भुसावल मंडल में नासिक (Nashik) के पास गाड़ी संख्या 11061 एलटीटी-जयनगर पवन एक्सप्रेस के 11 डिब्बे 3 अप्रैल को करीब 15:10 बजे डाउन लाइन पर 171/31 किमी (नासिक के पास) इगतपुरी और देवलाली के बीच पटरी से उतर गए. यातायात के लिए अप लाइन उपलब्ध है. जिसके चलते मध्य रेल से चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त और कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है.
इन गाड़ियों का मार्ग बदला गया
पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22221 सीएसएमटी-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12173 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12143 एलटीटी-सुल्तानपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12137 सीएसएमटी-फिरोजपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13202 एलटीटी-पटना जनता एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12167 एलटीटी-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन, गाड़ी संख्या 12188 सीएसएमटी-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेनों को कल्याण से मनमाड के बीच परवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है.
यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
सीएसएमटी - 022 - 22694040
सीएसएमटी- 022 - 67455993
नासिक रोड- 0253 - 2465816
भुसावल- 02582 - 20167
आपदा प्रबंधन कक्ष- 54173
पश्चिम मध्य रेलवे ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया
जबलपुर - 0761 - 2624732
भोपाल - 0755 - 4001608 , 9407291228
इटारसी - 07572 - 241920, 9329917190
कटनी - 07622 - 235033
मैहर - 8305100366
सतना - 07672 - 228510
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचें.
MP News: नवरात्रि में IRCTC दे रहा है खास सुविधा, रेल यात्रियों को परोस रहा है फलाहारी भोजन