National Civil Service Day 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग हो रहा है. इसलिए सीएम हेल्पलाइन में सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन का ब्लैकमलिंग में कुछ लोग दुरुपयोग कर कर रहे हैं. कई लोग जांच के लिए जनप्रतिनिधियों और सरपंचों की शिकायत करवा देते हैं और शिकायत वापस लेने के नाम पर ब्लैकमेल करते हैं. इसीलिए हमें कई मामलों का विश्लेषण करना अब आवश्यक हो गया है. मुख्यमंत्री ने तकनीक से जुड़ी की जरूरत को स्वीकार करते हुए कहा कि सदुपयोग की जिम्मेदारी हमारी है. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को अहंकार से दूर रहने की नसीहत दी.
'अधिकारी अहंकार की भावना से रहें दूर'
सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार (21 अप्रैल) को सिविल सेवा दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन प्रशासनिक अकादमी भोपाल की तरफ से किया गया था. सिविल सेवा दिवस की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासनिक अधिकारियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मैं आईएएस हूं, आईपीएस हूं की भावना से अहंकार आता है. अहंकार की भावना से हमें दूर रहना चाहिए. हम जनता के सेवक हैं और साथियों के लीडर हैं.
सिविल सेवा दिवस पर सीएम की नसीहत
मुख्यमंत्री ने करोना काल के दौरान का वाकिया साझा किया. उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों में दोबारा मुख्यमंत्री बना, भगवान से कहता था कि मदद करिए, कोरोना कंट्रोल हो जाए. विधायक के फोन आते थे कि सर ऑक्सीजन 15 मिनट की बची है और उस समय मैं बहुत विचलित हो गया था. कई विषयों पर मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि जनकल्याण हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए. आम जनता से जुड़े सभी कार्य, वास्तव में बड़े कार्य होते हैं, जिनका समय पर पूरा होना ही सुशासन है.
CM शिवराज के साथ भोज में शामिल हुआ लकड़ी चोरी का आरोपी, वीडियो वायरल होने पर हड़कंप