National Film Awards 2020: मध्य प्रदेश में हो चुकी है इन फिल्मों की शूटिंग, आज ही मिला है नेशनल अवॉर्ड
MP News: जबलपुर का भेड़ाघाट हो या सतपुड़ा-पचमढ़ी की खूबसूरत वादियां, फिल्मकारों को ये हमेशा से आकर्षित करती रही हैं. शोमैन राजकपूर के समय से ही फिल्म निर्माण के लिए एमपी महफूज और पसंदीदा जगह रहा है.
जबलपुर: सिनेमाई पर्दे पर मध्य प्रदेश की नैसर्गिक खूबसूरती लोगों को भा गई है. अब मध्य प्रदेश शूटिंग के लिए फिल्म निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद बनते जा रहा है. इसी के चलते मध्य प्रदेश ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की श्रेणी में 'मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट' (Most Film Friendly State) का राष्ट्रीय अवार्ड जीता है. साल 2020 के लिए राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड (68th National Film Awards) की घोषणा आज दिल्ली में की गई. इसमें मध्य प्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवार्ड के लिए चुना गया है. वैसे यहां बता दे कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा फीचर फिल्म, टेली सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए निर्माता-निर्देशक को तमाम तरह की रियायतें भी दी जाती हैं.
मध्य प्रदेश की वादिया, जंगल और पहाड़
जबलपुर का भेड़ाघाट हो या सतपुड़ा-पचमढ़ी की खूबसूरत वादियां, फिल्मकारों को ये हमेशा से आकर्षित करती रही हैं. मध्य प्रदेश शोमैन राजकपूर के समय से ही फिल्म निर्माण के लिए महफूज और पसंदीदा जगहों में शामिल रहा है. जबलपुर, भोपाल से लेकर इंदौर तक, ग्वालियर से लेकर ओरछा तक, हर जगह की खासियत और खूबसूरती को फिल्मी पर्दे पर जगह मिली है. बीते सालों में कई फेमस और चर्चित फिल्मों, टीवी सीरियल्स,वेब सीरीज और विज्ञापनों की शूटिंग यहां हुई है.
हाल ही में विद्युत नगरी सारनी एवं कोल नगरी पाथाखेड़ा की खूबसूरती कंगना रनौत व अर्जुन रामपाल की फिल्म 'धाकड़' में देखने को मिली थी. कुछ समय पहले ही मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में स्थित इन वादियों में शूट करने कंगना सहित फिल्म की पूरी टीम पहुंची थी. उनसे पहले 'प्यार का पंचनामा' फेम अदाकारा नुसरत भरूचा ने अगली भूतिया फिल्म 'छोरी' की शूटिंग मध्य प्रदेश में की थी. आइये जानते हैं मध्य प्रदेश में शूट हुईं कुछ लोकप्रिय फिल्मों के बारे में.
इन फिल्मों की मध्य प्रदेश में हुई है शूटिंग
राजनीति: अजय देवगन, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ और अर्जुन रामपाल अभिनीत और प्रकाश झा निर्देशित फिल्म 'राजनीति' की शूटिंग मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई थी. इस फिल्म में जिस खास इमारत को दिखाया गया है, वह भोपाल का मिंटो हॉल है,जो पुराना विधानसभा भवन होता था.
रिवॉल्वर रानी: कंगना रनौत की फिल्म रिवॉल्वर रानी मध्य प्रदेश में शूट की गई थी. इस फिल्म का अहम हिस्सा ग्वालियर किले और जिले के बाकी हिस्सों में शूट किया गया था.
मोहन जो दारो: आशुतोष गोवारिकर निर्देशित ऋतिक रोशन की फिल्म 'मोहन जो दारो' की शूटिंग जबलपुर के भेड़ाघाट में हुई थी. यहां की संगमरमर की चट्टानों के बीच बहती नर्मदा नदी में ऋतिक रोशन को मगरमच्छ से लड़ते दिखाया गया था.
प्यार किया तो डरना क्या: साल 1998 में आई सलमान खान और काजोल की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' की शूटिंग इंदौर में हुई थी. इस फिल्म में इंदौर के फेमस डेली कॉलेज को दिखाया गया था.
तेवर: अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'तेवर' की काफी शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई थी.महेश्वर घाट पर इस फिल्म का गाना भी शूट किया गया था. वहीं,इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का जो कॉलेज दिखाया है वह आगरा का फेमस सेंट जोंस कॉलेज है.
बाजीराव मस्तानी: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी महेश्वर फिल्मकारों की पहली पसंद बनता जा रहा है. इस जगह पर 'बाजीराव मस्तानी', 'पैडमैन', 'नीरजा', 'यमला पगला दीवाना-2' जैसी कई फिल्मों की शूटिंग यहां की जा चुकी हैं.
अशोका: शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म अशोका की शूटिंग मध्य प्रदेश के भेड़ाघाट और पचमढ़ी में हुई थी. करीना और शाहरुख के कई सीन यहां के जंगल और नर्मदा नदी में ही फिल्माए गए थे.
पान सिंह तोमर: दिवंगत अभिनेता इरफान खान की सुपरहिट फिल्म 'पान सिंह तोमर' की शूटिंग चंबल क्षेत्र में हुई थी. इस फिल्म को ग्वालियर के आसपास चम्बल के बीहड़ों में शूट किया गया था.
दबंग 3: सलमान खान की लोकप्रिय फिल्म दबंग-3 का भी काफी हिस्सा महेश्वर और मांडू में शूट किया गया था.यहां शूटिंग के दौरान ही उनकी फिल्म पर विवाद भी हुआ था.
कुछ और फिल्में भी हुई शूट
गुजरे जमाने की बात करें तो 'आवारा', 'नया दौर', 'मुझे जीने दो', 'तीसरी कसम', 'किनारा', 'सूरमा भोपाली', 'पीपली लाइव','चक्रव्यूह', 'गंगाजल-2' जैसी अनगिनत फिल्में मध्य प्रदेश में शूट की गई थीं.
यह भी पढ़ें
Sehore News: सीहोर में स्वास्थ्य विभाग चला रहा है 'दस्तक अभियान', इन बच्चों को चढ़ाया गया ब्लड