National Film Awards: केंद्र सरकार ने 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान कर दिया है. इसमें मध्य प्रदेश को मोस्ट फ्रेंडली फिल्म स्टेट ( Most Friendly Film State) का अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है. इस पुरस्कार में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को स्पेशल मेंशन किया गया है. ये पुरस्कार पांच श्रेणियों में दिए गए हैं. इस साल फीचर फ़िल्म श्रेणी में 305 फिल्मों का नामांकन मिला था. बेस्ट बुक ऑन सिनेमा का पुरस्कार 'द लॉन्गेस्ट किस' को मिला है.किश्वर देसाई इसके लेखक हैं.बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का पुरस्कार विशाल भारद्वाज को देने की घोषणा की गई है.
किसे क्या अवार्ड मिला?
- बेस्ट फिल्म : ताना जी
- बेस्ट एक्टर : अजय देवगन फिल्म 'ताना जी' और तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' के लिए सूर्या को.
- बेस्ट हिंदी फिल्म - तुलसीदास - आशुतोष गोवारिकर
- बेस्ट लिरिक्स : फिल्म सायना के लिए मनोज मुंतशिर.
- बेस्ट बुक ऑन सिनेमा : 'द लॉन्गेस्ट किस', लेखक- किश्वर देसाई.
- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन : विशाल भारद्वाज, फिल्म '1232 किमी' के लिए
- बेस्ट फिल्म ऑन फैमिली वैल्यूज : अभिजीत दलवी
- बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इस्यू : जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड एंड थ्री सिस्टर्स को संयुक्त रूप से
- बेस्ट एडिटिंग : फिल्म बॉर्डरलैंड्स के लिए आनंदी आथले
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म : सोरारई पोटरु
- बेस्ट नरेशन 'वॉयस ओवर' : फ़िल्म 'रैप्सोडी ऑफ रेन- मॉनसून ऑफ केरल' के लिए शोभा थरूर श्रीनिवासन.
- सर्वश्रेष्ठ छायांकन: सुप्रतिम भोल फिल्म- अविजात्रिक (बंगाली)
- सर्वश्रेष्ठ महिला प्लेबैक गायक: ननचम्मा फिल्म- एके अय्यपनम कोशियम (मलयालम)
- सर्वश्रेष्ठ पुरुष प्लेबैक गायक: राहुल देशपांडे, फिल्म- मी वसंतराव (मराठी)
- सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी: फिल्म 'नाट्यम' के लिए संध्या राजू.
- सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन (गीत): 'अला वैकुंठपुरमलो' के लिए थमन एस.