NIA Raid in Nagda: यूं तो मध्य प्रदेश से कई गैंगस्टर का करीबी नाता रहा है, मगर अब गैंगस्टर के गुर्गों को ढूंढने के लिए एनआईए की टीम लगातार मध्य प्रदेश के शहरों में खाक छान रही है.हालांकि गैंगस्टर के इन गुर्गों को पिछले कई सालों से देखा तक नहीं गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एआईए) के छापे की भनक स्थानीय पुलिस को नहीं लगने की वजह से कई अनसुलझे सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि जिन बदमाशों की तलाश एनआईए को है, वो पिछले काफी समय से लापता हैं. उनका जिले में कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है. 


इन बदमाशों की है एनआईए को तलाश


धार्मिक नगरी उज्जैन से कई गैंगस्टरों का करीबी नाता रहा है.इसके पीछे उनकी धार्मिक यात्राएं और कई ऐसे मामले भी सामने आ चुके हैं जो गैंगस्टर को उज्जैन की ओर खींच लाते हैं.उज्जैन जिले के कई बदमाश भी गैंगस्टर के लिए काम करते आए हैं.हाल ही में उज्जैन जिले का नागदा सुर्खियों में आ गया है.यहां के दो बदमाशों की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को तलाश है.इनमें एक दुर्गापुरा निवासी योगेश भाटी है और दूसरा है राजपाल सिंह चंद्रावत.दोनों की तलाश में एनआईए की टीम ने छापामार कार्रवाई की,मगर दोनों ही घर पर नहीं मिले.


उज्जैन पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दोनों ही पिछले कई सालों से घर से लापता हैं.उज्जैन जिले में दोनों का कोई अपराधी रिकॉर्ड नहीं है. लेकिन उनका नाम गैंगस्टर के साथ जुड़ा होने की बात समय-समय पर सामने आ चुकी है. पुलिस का कहना है कि दोनों ही बदमाश उज्जैन जिले में पिछले कई सालों से नहीं देखे गए हैं. इसलिए पुलिस इन्हें लेकर निश्चिंत थी.एनआईए की टीम ने नागदा के दुर्गापुरा और एक अन्य इलाके में छापामार कार्रवाई कर दोनों की तलाश शुरू की है.अब स्थानीय पुलिस भी और सक्रियता से दोनों पर नजर रखेगी.बताया जाता है कि दोनों बदमाशों के तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े हैं. 


मीडिया से बनाई दूरी, घर की हुई सर्चिंग


एनआईए की टीम ने मंगलवार सुबह गोपनीय तरीके से छापामार कार्रवाई की.इसके बाद दोनों के घर की सर्चिंग की गई.योगेश भाटी और राजपाल सिंह चंद्रावत के घर पर जब कार्रवाई चल रही थी तो आसपास लोगों की भीड़ भी जमा होने लगी.इस दौरान मीडियाकर्मी भी मौके पर पहुंचे. लेकिन एनआईए की टीम ने किसी भी मीडिया कर्मी से कोई बातचीत नहीं की. 


ये भी पढ़ें


MP News: ऑटो की ओवरलोडिंग पर हाई कोर्ट हुआ सख्त, सरकार अब दिया है ऐसी कार्रवाई का भरोसा