MP News: सीहोर को मिला देश का 9वां राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास केंद्र, करोड़ों रुपये है लागत खर्च
Sehore News Today: केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास संस्थान के निर्माण में कुछ विलंब हुआ पर यह बनकर अब तैयार हो गया है.
Sehore Mental Health Center News: मध्य प्रदेश के सीहोर में देश की 9वां राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास केंद्र का लोकार्पण किया गया है. सीहोर जिला मुख्यालय पर 105 करोड़ रुपए की लागत से बने पुनर्वास केंद्र का लोकार्पण केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार और सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने किया.
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास संस्थान के निर्माण से अब सीहोर की पहचान प्रदेश के साथ पूरे देश में होगी. देश भर से दिव्यांगजन सीहोर के इस संस्थान से लाभान्वित होंगे.
डॉ वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के साथ निरंतर प्रयास कर इस दिशा में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए काम किया जा रहा है. केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास संस्थान के निर्माण में कुछ समय का विलंब हुआ है पर पुनर्वास संस्थान बनकर अब पूर्ण तैयार हो गया है.
दो बार बदली निर्माण एजेंसी
मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इसके निर्माण की गति बहुत धीमी होन से एजेंसी को एक बार बदल गया, उसके बाद दूसरी भी बार बदल गया. इसके बार तीनों ब्लॉक का अलग-अलग एजेंसियों की तरफ से निर्माण कार्य कराया गया है. इसके लिए मैं लगातार समीक्षा बैठक लेता रहा और दिल्ली बुलाकर भी समीक्षा की गई.
इस संस्थान के निर्माण में राज्य सरकार के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान के लिए बेहतर लोकेशन पर भूमि उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा कि पुनर्वास संस्थान के नए भवन में सभी ब्लॉकों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है और जो ब्लाक शेष रह गये हैं वे भी अप्रैल तक पूरा हो जाएंगे. आने वाले समय में इस इस परिसर में दो और हॉस्टल का निर्माण किया जाना है.
25 एकड़ में फैला है संस्थान
मंत्री वीरेन्द्र कुमार कहा कि सीहोर में अक्टूबर 2018 में एक स्थाई भवन के निर्माण का एक प्रस्ताव पारित हुआ था. उसके बाद से लगातार काम को आगे बढ़ाया गया. यहां पर पुनर्वास संस्थान 25 एकड़ में फैला हुआ है और उसमें से लगभग 12 एकड़ में संस्थान के भवन का निर्माण हुआ है, जिसमें लगभग 105.68 करोड़ रुपए की लागत आई है और यह भवन पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है.
ये भी पढ़ें: Datia Suicide: दतिया में कांस्टेबल ने की खुदकुशी, परिजनों ने थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप