National Voters Day 2024: '14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस' आज, MP विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को मिलेगा सम्मान
MP News: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी 55 जिलों में कार्यक्रम होंगे. साथ ही स्टूडेंट्स और अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई जाएगी.
![National Voters Day 2024: '14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस' आज, MP विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को मिलेगा सम्मान National Voters Day 2024 MP Assembly elections officers performed excellently will be honored today ON 25 JAN ANN National Voters Day 2024: '14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस' आज, MP विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को मिलेगा सम्मान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/ad34c81b8aa9b735c27c75b4c78e8d781706167520010489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
National Voters Day 2024: आज मध्य प्रदेश के सभी 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day 2024) मनाया जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Anupam Rajan)ने बताया कि राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग ओपी रावत, कमिश्नर भोपाल डॉ. पवन शर्मा, स्टेट आईकॉन राजीव वर्मा और गोविंद नामदेव शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट काम करने वाले अफसरों को सम्मानित किया जाएगा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के सभी 55 जिलों में कार्यक्रम होंगे. इसके साथ ही प्रदेश की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स और शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, विधानसभा निर्वाचन 2023 में उत्कृष्ट काम करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बूथ लेवल के अधिकारियों और स्वीप गतिविधि में बेहतर काम करने वाले जिला पंचायत सीईओ/स्वीप नोडल अधिकारियों और निर्वाचन से संबंधित कंप्टीशन में जीते प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा.
ये अधिकारी आज होंगे सम्मानित
क्षितिज सिंघल कलेक्टर सिवनी, अंकित अस्थाना कलेक्टर मुरैना, डॉ. सलोनी सिडाना कलेक्टर मंडला, बुद्धेश कुमार वैद्य कलेक्टर उमरिया, प्रियांक मिश्र कलेक्टर धार, तपस्या परिहार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर, दिव्यांक सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी इंदौर, रेखा राठौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ, पीसी शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर, ऋतुराज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल आज सम्मानित होंगे.
इसके अलावा डीसी सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकए शहडोल, डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव उपजिला निर्वाचन अधिकारी रतलाम, संजीव साहू उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच, राजकुमार खत्री उपजिला निर्वाचन अधिकारी भिंड शामिल हैं. रिटर्निंग अधिकारियों में मनीष जैन सैलाना, हेमकर्ण धुर्वे अमरवाड़ा छिंदवाड़ा, संदीप श्रीवास्तव केवलारी सिवनी शामिल हैं.
निबंध कंप्टीशन में इन्हें मिलेगा सम्मान
निबंधन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कुमारी रागिनी डेहरिया शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर, रजनीश त्रिपाठी शासकीय होल्कर विज्ञान महाविद्यालय इंदौर, रोशनी पटले शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बालाघाट को सम्मानित किया जाएगा. जबकि लोगो कंप्टीशन में द्रोपदी ठाकुर दमोह, दीपक कारपेंटर नीमच, अभिताभ सिंह परस्ते मैहर, स्लोगन स्पर्धा में शिवकुमार पाठक इंदौर, ऋषि कुमार त्रिपाठी उमरिया, मनीषा जोशी इंदौर शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)