Navratri 2022: मां शारदा धाम मैहर में नवरात्रि मेले के लिए रेल प्रशासन ने कटनी-मैहर-सतना के बीच 2 अप्रैल से स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके साथ ही जबलपुर रेल मंडल में 8 गाड़ियों में अनारक्षित टिकिट पर यात्रा की सुविधा भी बहाल कर दी गई है. बता दें कि 2 अप्रैल यानी शनिवार से नवरात्रि शुरू हो रही है और 10 अप्रैल को रामनवमी है.
बलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विश्व रंजन ने बताया कि नवरात्र पर्व को देखते हुए रेल प्रशासन ने मैहर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया है. कटनी से मैहर होकर सतना के लिए मेला स्पेशल ट्रेन (नं. 01127) चलाई जा रही है.
12 कोच की इस गाड़ी को कटनी से शनिवार 2 अप्रैल को प्रात: 05:45 बजे रवाना किया जाएगा जो कि मैहर सुबह 07:40 तथा सतना 09:15 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी सतना से सुबह 10:40 बजे चलकर मैहर 11:25 बजे पहुंचकर वापस कटनी 13:45 बजे आएगी. यह गाड़ी 2 अप्रैल से 16 अप्रैल के मध्य 15 ट्रिप चलेगी.
विश्वरंजन ने बताया कि कोविड-19 के चलते रोकी गई सामान्य श्रेणी की टिकिट पर यात्रा की सुविधा 8 गाड़ियों मेबपुन: प्रारंभ की जा रही है. रेल प्रशासन के चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत् आज शुक्रवार 1 अप्रैल से मंडल की 8 यात्री गाड़ियों में यात्रियों को बुकिेंग काउंटर से रेलवे की सामान्य दर्जे की टिकिट मिलना प्रारंभ हो जाएगी.
इन आठ गाड़ियों में अनारक्षित टिकिट पर यात्रा
जबलपुर से प्रारंभ होने वाली जबलपुर-निजामुद्दीन (श्रीधाम) एक्सप्रेस (ट्रेन नं. 12192), महाकौशल एक्सप्रेस (ट्रेन नं. 12189), दयोदय एक्सप्रेस (ट्रेन नं. 12181), शक्तिपुंज एक्स़प्रेस (ट्रेन नं. 11447), साप्ताहिक जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नं. 12194) तथा रीवा से प्रारंभ होने वाली रीवा-अम्बेडकर नगर (ट्रेन नं. 11703), रीवा-बिलासपुर (ट्रेन नं. 18248) एवं सतना-कटनी-जबलपुर होकर चलने वाली रीवा-राजकोट (ट्रेन नं. 22938) गाड़ियों के अनारक्षित कोच में अब सामान्य दर्जे की अनारक्षित टिकिट स्टेशनों के टिकिट विंडो से प्राप्त करके यात्री यात्रा कर सकेंगे.
इसके अतिरिक्त भोपाल एवं कोटा मंडल की चार-चार यात्री गाड़ियों में भी पश्चिम मध्य रेल ने इसी तरह की सुविधा बहाल की है. उल्लेखनीय है कि मंडल में प्रथम चरण में 07 मार्च से इंटरसिटी गाड़ियों में उक्त व्यवस्था प्रारंभ की गई थी तथा आगामी 01 मई से 24 अन्य मेला एक्सप्रेस गाड़ियों में भी उक्त सुविधा प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है.
इसे भी पढ़ें: