Indore: इंदौर के गरबा पंडाल में सरेआम चाकूबाजी, CCTV में कैद हुई घटना, पुरानी रंजिश वजह
Shardiya Navratri 2022: इंदौर में एरोड्रम थाना क्षेत्र के अशोक नगर का गरबा पंडाल चाकूबाजी से सुर्खियों में आ गया. हमले का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.
Shardiya Navratri 2022: इंदौर का गरबा पंडाल (Indore Garba Pandal) चाकूबाजी से सुर्खियों में आ गया. चाकूबाजी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के अशोक नगर का है. सोमवार रात गरबा पंडाल में कुछ युवकों ने एक युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. सरेआम हुई चाकूबाजी से गरबा पंडाल में हड़कंप मच गया. गरबा खेल रहे लोग इधर उधर भागने लगे. हमले का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.
गरबा पंडाल में सरेआम चाकूबाजी
एरोड्रम पुलिस थाना (Aerodrome Police Station) के अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया है कि चाकूबाजी की घटना अशोक नगर की है. सोमवार रात पुरानी रंजिश में हर्षित उर्फ हर्ष नामक युवक पर मनीष काले और पीयूष ने साथियों संग मिलकर चाकुओं से हमला कर दिया. बेख़ौफ़ बदमाश एक के बाद एक चाकुओं से वार करते हुई वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. चाकूबाजी की घटना में हर्षित घायल हो गया. परिजनों ने घायल हर्षित को एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया है. अस्पताल में घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार केस दर्ज
राजेंद्र सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावर बदमाश मनीष काले, पीयूष और अन्य साथियो की तलाश शुरू हो गई है. देश भर में नवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का आदेश है कि गरबा पंडाल में प्रवेश के समय आईडी कार्ड (ID Cards) की जांच की जाए. गृह मंत्री के आदेश पर प्रदेश के सभी बड़े और छोटे गरबा पंडालों में हर एक शख्स को पहचान के आधार पर प्रवेश मिल रहा है. ऐसे में अशोक नगर के गरबा पंडाल में सरेआम चाकूबाजी की घटना से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.