Shardiya Navratri 2022: देशभर में सोमवार से मां दुर्गा की आराधना का पर्व शुरू हो रहा है. 9 दिनों तक चलनेवाले पर्व में भक्त मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करेंगे. नवरात्रि पर्व पर महिला अपराध की घटना में बढ़ोतरी की आशंका बनी रहती है. देर रात गरबों के साथ मां दुर्गा की आराधना की जाती है. ऐसे में युवतियों और महिलाओं को आत्मरक्षा और दूसरों की हिफाजत का गुर सिखाया जा रहा है. इंदौर में महिलाओं और युवतियों को तैयार करने के लिए मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है. ताकि किसी भी अनहोनी से पहले युवतियां खुद की रक्षा कर सकें. 


युवतियां और महिलाएं सीख रहीं आत्मरक्षा के गुर


संस्था पुण्याति के बैनर तले युवतियों और महिलाओं को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दी जा रही है. होलकर साइंस कॉलेज में विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग के कार्यक्रम में 13 सौ से ज्यादा युवतियों और महिलाओं ने भाग लिया है. आने वाले दिनों में नवरात्रि सहित बड़े त्योहारों का आयोजन होना है. महिला अपराधों को ध्यान में रखते हुए संस्था पुण्याति की तरफ से अनूठा प्रयास किया गया.


Navratri 2022: भिंड में मिट्टी से बनी मां दुर्गा की मूर्तियों पर महंगाई की मार, लोग कर रहे छोटी मूर्तियों की डिमांड


होलकर साइंस कॉलेज में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग


इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज में विशेष प्रशिक्षण शिविर पिछले 15 दिनों से संचालित हो रहा है. शिविर में सबल नारी, सशक्त समाज के उद्घोष के साथ विभिन्न महाविद्यालयों और कोचिंग संस्थानों की छात्राओं ने शिरकत की. युवतियों के साथ ही महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मार्शल आर्ट्स के गुर सिखाए गए.


Bhutadi Amavasya 2022: सीहोर में 2 साल बाद भूतड़ी अमावस्या पर लगा मेला, भूत-प्रेत भगाने के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग


संस्था पुण्याति की फाउंडर मेंबर माला सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में शहर के विभिन्न संस्थानों से जुड़ी 1300 युवतियों और महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई है ताकि हर समय सतर्क रहकर आत्मरक्षा में कदम उठा सकें. शिविर का संचालन संस्था पुण्याति की फाउंडर मेंबर माला सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है.


ट्रेनर मनीष आर्य, सृष्टि तिवारी और काशवी परमार ने विशेष ट्रेनिंग दी. ट्रेनिंग के दौरान युवतियों को मार्शल आर्ट्स से जुड़े विभिन्न गुर, स्टेमिना बढ़ाने के लिये संतुलित भोजन करने और शरीर को मजबूत बनाये रखने के तरीके भी बताये गए ताकि युवतियां न सिर्फ खुद की रक्षा कर सकें बल्कि जरूरत पड़ने पर दूसरों की भी सहायता के लिए आगे आ सकें.