Navratri 2022: इंदौर में ओड़िशा के सूर्य मंदिर की थीम पर सजा माता का दरबार, दर्शन को भारी संख्या में उमड़े श्रद्धालु
Shardiya Navratri 2022 Puja: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नवरात्रि की धूम है. यहां ओड़िशा के सूर्य मंदिर की थीम पर मां दुर्गा का पंडाल सजाया गया है.
Shardiya Navratri 2022: मध्य प्रदेश के इंदौर के एयरपोर्ट क्षेत्र के नगीन नगर में ओड़िशा के सूर्य मंदिर की थीम पर माता रानी का पंडाल तैयार किया गया है जहां श्रद्धालु आकर सूर्य मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. इसके आयोजक सतीश बैरागी ने बताया कि दुर्गा मां के पंडाल को सजाने में 3 लाख रुपये से ज्यादा का ख़र्च आया है जो कुछ दोस्तों ने मिलकर जमा किया है.
दरअसल, इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में बीते कई वर्षों से देशभर में अपनाई जा रही थीम को लेकर इंदौर में भी अलग - अलग पंडालों में मां दुर्गा का पंडाल बनाया गया है. वहीं इंदौर में भी अलग थीम पर एरोड्रम क्षेत्र के नगीन नगर में मां दुर्गा को विराजित किया गया है. यहां नवदुर्गा उत्सव में मौके पर ओड़िशा के स्थापित माता रानी के दरबार की थीम को अपनाया गया. गरबा पंडाल के आयोजक सतीश बैरागी ने बताया कि ओड़िशा में स्थित विश्वप्रसिद्ध सूर्यदेव मंदिर की तर्ज पर मां को विराजित किया गया है. इंदौरके कई लोग ओड़िशा में मां के दर्शन करने जाना चाहते हैं इसलिए इंदौर में दर्शन के लिए पंडाल तैयार किया गया है.
उन्होंने बताया कि हमारी संस्था उत्कर्ष की 21 लोगों की टीम ने तय किया कि सूर्य मंदिर की थीम पर पंडाल तैयार किया जाए ताकि इंदौर में ही उड़ीसा के दर्शन हो पाए. उन्होंने बताया कि हम हर साल अलग-अलग थीम पर गरबा पंडाल तैयार करते हैं. कभी केदारनाथ तो कभी वैष्णोदेवी की थीम पर मंदिर के पंडाल का निर्माण कराते हैं.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष मंदिर के पंडाल को तैयार करने में 3 लाख 21 हजार रुपये लगे हैं जिसे 21 सदस्यों ने मिलकर वहन किया है. उन्होंने बताया कि माता का स्वरूप 18 लोगों ने तैयार किया है और सभी कारीगर बंगाल से से आये थे. वहीं उन्होंने बताया कि पंडाल बनाते वक्त क्षेत्रीय पुलिस थाना प्रभारी ने उन्हें कहा था कि मंदिर की ऊंचाई ज्यादा है आने जाने वालो को परेशानी का सामना करना पड़ेगा जब सूर्यमंदिर को तर्ज पर बनाए जाने वाली मंशा बताई गई तो थाना प्रभारी ने भी अपनी ओर से स्वीकृति दी. पंडाल बनने के बाद तैयार पंडाल देखा तो वो खुद भी खुश हुए और परिवार सहित दर्शन करने भी आए. वही पुलिस अधिकारी ने भी सहयोग की बात भी आयोजकों से कही.
फिलहाल, इंदौर के इस पंडाल में हर रोज भक्तों का तांता लगा हुआ है और यहां हर रोज माता रानी की भक्ति के साथ ही विशेष आराधना की जाती है और श्रद्धालु बड़ी संख्या में मां के दर्शन लाभ प्राप्त करते है.
इसे भी पढ़ें:
MP Politics: मध्य प्रदेश सरकार की नशामुक्ति अभियान पर भड़के कमलनाथ, सीएम शिवराज पर साधा निशाना