Navratri Utsav 2022: इंदौर में इन दिनों नवरात्रि उत्सव की धूम है. मां बिजासन के दरबार में ढाई किलोमीटर लंबी चुनरी भेंट की गई. कोरोना काल में चुनरी यात्रा नहीं निकाली गई थी. इस बार फिर पिछले 12 वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन किया गया. शहर के पश्चिमी क्षेत्र में रविवार को निकाली गई चुनरी यात्रा पर्यावरण सरंक्षण संकल्प के अभियान को समर्पित रही. इससे पहले चुनरी यात्रा कश्मीर बचाओ देश बचाओ, धारा 370 हटाओ, प्लास्टिक मुक्त अभियान, सामाजिक समरसता, भ्रष्टाचार मिटाओ देश बचाओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान के साथ निकाली जा चुकी है.
ढाई किलोमीटर लंबी चुनरी मां बिजासन के चरणों में
पहले की तरह इस साल भी बिजासन माता के हजारों भक्तों ने चुनरी यात्रा में भाग लिया. ढाई किलोमीटर लंबी चुनरी यात्रा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधरराव और मंत्री तुलसी सिलावट मौजूद रहे. संत समाज की ओर से पंचकुइया राम मंदिर के संत लक्ष्मणदास जी महाराज, अखंड धाम आश्रम के महामंडलेश्वर चेतन स्वरूप महाराज, संत दादू महाराज, गोपालदास महाराज, चिन्मयानंद महाराज ने बग्घियों में सवार होकर लोगों को आशीर्वाद दिया.पारंपरिक परिधानों में शामिल हुई महिलाओं और युवतियों ने गरबा भी खेला. बैंड बाजे, ढोलक की थाप पर लोगों ने जमकर चुनरी यात्रा में कदम थिरकाये.
विशेष संकल्प के साथ निकाली जाती है चुनरी यात्रा
चुनरी यात्रा के आयोजक पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष नवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल चुनरी यात्रा निकालते हैं. इस बार चुनरी यात्रा का 13वां साल है. विशेष संकल्प के साथ चुनरी यात्रा निकाली जाती है. इस साल का संकल्प पर्यावरण संरक्षण का है. उन्होंने बताया कि दो वर्ष तक कोरोना काल के कारण यात्रा नहीं निकाली जा सकी थी. इस साल बिजासन माता के चरणों में ढाई किलोमीटर चुनरी यात्रा चढ़ाई गई.
कोरोना काल के बाद लोगों में नवरात्रि का भरपूर उत्साह है. माता बिजासन से देश की शांति, खुशहाली और देश के विश्वगुरु बनने की कामना की गई. चुनरी को दो लाख सितारों, गोटा और मोतियों से सजाया गया था. बड़ा गणपति मंदिर से शुरू हुई चुनरी यात्रा को माता बिजासन के मंदिर तक पहुंचने में 4 से 5 घंटे लग गया.