Mp Navratri News: इस बार नवरात्रि पर्व के दौरान गरबा पंडालों में बिना आधार कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस प्रकार के नियम का पालन कई कारणों से करवाए जाने की बात कही जा रही है. धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में इन दिनों गरबा मंडलों की तैयारी चरम सीमा पर है. गरबा मंडलों के द्वारा इस बार विशेष रूप से नियम बनाए जा रहे हैं. 


आपराधिक घटनाओं के चलते बनाये गये नियम


कोरोना काल के बाद गरबा पंडालों में काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसी के चलते अलग-अलग गरबा मंडलों द्वारा अलग-अलग नियमों का पालन कराए जाने की बात कही जा रही है. उज्जैन के दशहरा मैदान इलाके में पिछले 25 सालों से लगातार चल रहे रिदम सांस्कृतिक गरबा मंडल ने बिना आधार कार्ड के पंडाल में प्रवेश नहीं देने का नियम बनाया. सांस्कृतिक गरबा मंडल के संयोजक कपिल यार्दे ने बताया कि बिना आधार कार्ड के कई बार संदिग्ध लोग भी गरबा पंडालों में घुस जाते हैं. इस दौरान चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं के होने की भी संभावित रहती है. इसी के चलते इस बार सख्त नियम बनाया गया. गरबा पंडाल में प्रवेश देते समय आधार कार्ड की जांच की जाएगी. इसके बाद ही पंडाल में अनुमति दी जाएगी. 


उज्जैन में 100 से ज्यादा स्थानों पर होता है गरबा


भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में शिव के साथ-साथ शक्ति की भी आराधना बड़े ही धूमधाम के साथ की जाती है. शहर में 80 से ज्यादा स्थानों पर गरबा होता है. जिले की बात की जाए तो 150 से ज्यादा स्थानों पर माता की आराधना की जाती है. इसमें ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल है. इसी प्रकार यदि उज्जैन संभाग की बात की जाए तो सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक लगभग 500 जगह गरबा का आयोजन किया जाता है.


Bhopal News: गिद्धों के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयास, इनक्यूबेशन सेंटर में लगाई गई आधुनिक मशीनें


MP News: सीएम शिवराज ने लगाई अधिकारियों की क्लास, कहा- जनता तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ, गड़बड़ी की तो खैर नहीं