MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रसिद्ध देवीधाम सलकनपुर मंदिर (Salkanpur temple) में चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार प्रशासन ने निर्णय लिया है कि सलकनपुर मंदिर तक गैस से चलने वाले और कंडम वाहन नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहनों को पहाड़ी के नीचे ही रोक दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त सलकनपुर के प्रमुख रास्तों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी भी कराई जाएगी.
प्रसिद्ध देवीधाम सलकनपुर मंदिर में नवरात्रि पर्व के दौरान लाखों की तादाद में पूरे देश भर से श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. पर्व में अब महज सप्ताह भर का समय ही शेष रह गया है. पर्व को देखते हुए सीहोर (Sehore) जिला प्रशासन ने कल सलकनपुर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि इस बार सलकनपुर मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर गैस से चलने वाले वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा. ऐसे वाहनों को सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान नीचे ही रोक देंगे.
सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
बैठक में कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह अधिकारियों को पार्किंग, पेयजल, साफ सफाई और पर्याप्त बिजली व्यवस्था से संबंधित निर्देश दिए. उन्होंने प्रमुख मार्गों और मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही कंडम और गैस से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा. उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आगमन और निकलने की सुगम व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि वाहन मार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने. इसके लिए जो वाहन रास्ते में खराब हो जाएं उन्हें तुरंत हटाया जाए. साथ ही उन्होंने वाहनों को खड़ा करने के लिए खाली स्थान चिन्हित करने के भी निर्देश दिए. कलेक्टर सिंह ने एमरजेंसी के लिए फायर बिग्रेड की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए.
रोपवे का निरंतर हो संचालन
वहीं बैठक में एसपी अवस्थी ने सभी मुख्य स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए, ताकि यातायात व्यवस्था किसी भी प्रकार से बाधित न हो. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान अधिकारी-कर्मचारी किसी भी स्थान पर यातायात बाधित होने पर तुरंत उसको सुचारू बनाएं. उन्होंने कहा कि मंदिर प्रांगण में रोपवे का निरंतर संचालन होता रहे, ताकि अधिक से अधिक लोगों का आवागमन हो सके.
कलेक्टर सिंह ने कहा कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए हेल्थ कैंप लगाए जाएं, जिससे श्रद्धालुओं को चिकित्सा की आवश्यकता पडऩे पर तत्काल रूप से चिकित्सीय सहायता प्रदान की जा सके. उन्होंने ऐमरजेंसी सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर एंबुलेंस की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए.
बाहरी बसों के लिए अस्थायी बस स्टेंड
बैठक में कलेक्टर सिंह और एसपी अवस्थी ने बाहर से आने वाली बसों की पार्किंग के लिए अस्थाई बस स्टेंड बनाने के भी निर्देश दिए, ताकि सड़क मार्ग पर बसों से होने वाले ट्रैफिक को व्यवस्थित और नियंत्रित किया जा सके. उन्होंने कहा कि जब बाहरी वाहनों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त स्थान होगा, तो वो रोड पर खड़े नहीं होंगे और यातायात व्यवस्था भी बनी रहेगी.