Madhya Pradesh: नवरात्रि की तैयारियों को लेकर सलकनपुर में कलेक्टर-एसपी की बैठक, अधिकारियों को दिए ये जरूरी निर्देश
MP News: सलकनपुर में चल रहे देवीलोक के निर्माण को देखते हुए 14 सितंबर से निजी वाहनों के मंदिर परिसर तक जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टैक्सी वाहन चलाए गए हैं.
Madhya Pradesh News: नवरात्री में विजयासन देवी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सलकनपुर आते हैं. विजयासन धाम सलकनपुर में 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्री पर्व के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सलकनपुर में बैठक आयोजित की गई. बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सलकनपुर में की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी ली और सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो और सुविधाजनक ढंग से श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर सकें.
वहीं बैठक में कलेक्टर सिंह ने पार्किंग, पेयजलए साफ सफाई और पर्याप्त बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, श्रद्धालुओं को तुरंत मेडिकल सुविधा देने के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आने और जाने की बेहतर व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्युटी लगाने के निर्देश दिए.
वाहन पार्किंग के लिए होगी ये सुविधा
कलेक्टर ने कहा कि निजी वाहन मंदिर परिसर तक प्रतिबंध होने के कारण बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान सुनिश्चित करें, ताकि वाहनों के कारण यातायात बाधित न हो. बैठक के बाद उन्होंने सलकनपुर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. बैठक में सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीएम राधेश्याम बघेल, जनपद सीईओ देवेश सराठे, नायब तहसीलदार पंकज पवैया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
सलकनपुर मंदिर परिसर तक निजी वाहन प्रतिबंधित
सलकनपुर में चल रहे देवीलोक के निर्माण कार्य को देखते हुए 14 सितम्बर से निजी वाहनों के मंदिर परिसर तक जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अधिकृत टैक्सी वाहन चलाए गए हैं, जिससे श्रद्धालु मंदिर तक आ जा सकेंगे. निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालु नीचे बनाई गई पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करेंगे और अधिकृत टैक्सी वाहन से मंदिर तक आ जा सकेंगे.
बुधनी फ्लाई ओवर तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
नवरात्रि पर्व 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. नवरात्री पर्व के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु सलकनपुर मंदिर पहुंचते है. श्रद्वालुओं की अत्याधिक संख्या में आगमन को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से मालीबॉया चौराहे से लेकर बुदनी फ्लाई ओवर मार्ग तक भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. अपर कलेक्टर वृन्दावन सिंह ने रेहटी तहसील के मालीबॉया चौराहे से लेकर बुदनी फ्लाई ओवर मार्ग तक 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है.