Navratri 2023: मां शारदा के भक्तों को तोहफा, नवरात्रि के मौके पर मैहर में भी रुकेंगी ये 7 जोड़ी ट्रेनें
Maa Sharda Temple of Maihar: पश्चिम मध्य रेल की सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि मैहर स्थित मां शारदा देवी के चैत्र नवरात्र पर्व पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है.
Chaitra Navratri 2023: मध्य प्रदेश के सतना (Satna) जिले में मां शारदा धाम मैहर (Maihar) में नवरात्रि मेला 22 मार्च से शुरू हो रहा है. ऐसे में रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 7 ट्रेनों का अप और डाउन दोनों समय मैहर में अस्थाई हाल्ट दिया है. ये ट्रेनें 22 मार्च 2023 से 5 अप्रैल 2023 तक मैहर स्टेशन (Maihar Station) पर 5 मिनट के लिए रुकेंंगी.
पश्चिम मध्य रेल की सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक जबलपुर मण्डल के मैहर स्टेशन के पास स्थित मां शारदा देवी के चैत्र नवरात्र पर्व पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. इसके तहत जबलपुर से गुजरने वाली सात जोड़ी ट्रेनों को रेल प्रशासन की ओर से मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया गया है.
ये रेल गाड़ियां रुकेंगी मैहर में
1. गाड़ी संख्या 11055 एलटीटी-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 03:25/03:30 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 11056 गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 20:55/21:00 बजे रहेगा.
2. गाड़ी संख्या 11059 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 03:25/03:30 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 11060 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 20:55/21:00 बजे रहेगा.
3. गाड़ी संख्या 12669 चैन्नई-छपरा गंगाकावेरी एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 21:10/21:15 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 12670 छपरा-चैन्नई गंगाकावेरी एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 07:35/07:40 बजे रहेगा.
4. गाड़ी संख्या 19051 बलसाड़-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 15:35/15:40 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 19052 मुजफ्फरपुर-बलसाड़ एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 11:55/12:00 बजे रहेगा.
5. गाड़ी संख्या 15945 एलटीटी-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 01:05/01:10 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 15946 डिब्रुगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 23:20/23:25 बजे रहेगा.
6. गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा ताप्तीगंगा एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 02:35/02:40 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 19046 छपरा-सूरत ताप्तीगंगा एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 22:45/22:50 बजे रहेगा.
7. गाड़ी संख्या 12293 एलटीटी-प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 08:10/08:15 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 12294 प्रयागराज-एलटीटी दुरंतो एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 21:30/21:35 बजे रहेगा.