Maa Durga Visarjan: नवरात्रि पर्व के समापन के बाद आज दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. भोपाल में विसर्जन के लिए नगर निगम द्वारा 7 घाटों पर व्यवस्था की है. इन घाटों पर 350 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला अगले तीन दिन तक जारी रहेगा.


बता दें राजधानी भोपाल में नवरात्रि पर्व उत्साह और आस्था के साथ मनाया गया. करीब 1500 से अधिक स्थानों पर छोटी-बड़ी दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी. पर्व के समापन के बाद आज से प्रतिमाओं का विसर्जन का सिलसिला शुरू होगा, जो अगले तीन दिन तक चलेगा. प्रतिमा विसर्जन के लिए भोपाल में 7 घाटों पर व्यवस्था की गई. खटलापुरा, प्रेमपुरा सहित 6 घाटों पर क्रेन की व्यवस्था की गई है, जबकि छोटी मूर्तियों के लिए कुंड भी बनाए हैं.


निकलेंगे चल समारोह 
प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान समितियों द्वारा चल समारोह निकाले जाएंगे, जिसके कारण भोपाल के कई मार्गों पर टै्रफिक का दबाव रहेगा. कमला पार्क, किलोल पार्क, खटलापुरा, जहांगीराबाद, सैर सपाटा, भदभदा की सड़कों पर ट्रैफिक का ज्यादा दबाव रहेगा. इधर भोपाल के सभी घाटों पर 350 से ज्यादा कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो क्रेनों के माध्यम से प्रतिमाओं को विसर्जित करेंगे.


एकत्रित करेंगे पूजन सामग्री
सभी घाटों पर पूजन सामग्री एकत्रित करने के लिए नगर निगम ने अलग से कर्मचारियों की तैनाती की है. यह टीम पूजन सामग्री एकत्रित करेगी. ऐसी ही व्यवस्था गणेश विसर्जन के दौरान भी की गई थी. गणेश विसर्जन के दौरान 3 दिन में 4 हजार से अधिक मूर्तियों का विसर्जन हुआ था, इस दौरान करीब 50 टन से ज्यादा पूजन सामग्री एकत्रित की गई थी.


यह भी पढ़ें: रावण की भक्ति में लीन है इंदौर का ये परिवार, 10 तारीख को 10 बजे बनाया अनूठा मंदिर, बच्चों के नाम 'लंकेश, शूर्पणखा और मेघनाथ'