Bhopal News: भोपाल के बागरोदा में एंटी टेरर स्क्वाड (ATS) और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी रेड की है. रेड में करीब 1800 करोड़ रुपये का ड्रग्स (Drugs) बरामद किया गया है. यह ड्रग्स कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री से बरामद किया गया है. ड्रग्स के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
यह कार्रवाई इंडस्ट्रियल एरिया बागरोदा पठार में हुई है. दिल्ली एनसीबी ने गुजरात एटीएस और दिल्ली एटीएस के साथ मिलकर रेड की है. रेड में एमडी ड्रग्स बरामद किया है. बताया जा रहा है कि कटारा हिल्स स्थित प्लॉट नंबर 63 पर मौजूद निजी फैक्ट्री में मारा गया छापा. इस पूरी कार्रवाई में राजधानी पुलिस को रखा दूर रखा गया. बीते 24 घंटे से भोपाल में दिल्ली एटीएस, एनसीबी और गुजरात एटीएस की टीम मौजूद है.
बता दें कि इससे पहले मंदसौर में पुलिस ने जांच के दौरान एक क्विंटल से अधिक का डोडा चूरा बरामद किया गया है. मादक पदार्थों को लग्जरी गाड़ियों से ट्रांसपोर्ट किया जाता था. पुलिस ने गाड़ी भी बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.
गुजरात के गृह मंत्री ने दी अहम जानकारी
उधर, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने भोपाल में हुई बरामदगी की जानकारी दी है. उन्होंने गुजरात एटीएस की टीम को बधाई दी है. सांघवी ने 'एक्स' पर फोटो के साथ लिखा, ''गुजरात एटीएस और दिल्ली एनसीबी को ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में मिली बड़ी जीत पर बधाई. हाल ही में भोपाल की फैक्ट्री पर रेड डाली गई और एमडी व उसे बनाने वाला माल बरामद किया गया. जिसकी कीमत 1814 करोड़ रुपये है.''
उन्होंने आगे लिखा, ''यह उपलब्धि कानून को लागू करने वाली एजेंसियों के ड्रग्स की तस्करी से लड़ने में उनके अथक प्रयास को दिखाता है. उनका प्रयास हमारे समाज की सुरक्षा और सेहत की सुरक्षा के लिए अहम है. उनका यह समर्पण सच में तारीफ के काबिल है. भारत को सुरक्षित और सेहतमंद राष्ट्र बनाने के उनके मिशन में उनका साथ देना जारी रखें.''
ये भी पढ़ें- शराब से लेकर ड्रग्स तक की तस्करी लग्जरी गाड़ियों से, बदमाशों ने बदला वारदात करने का तरीका