Presidential Election 2022: एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने का जश्न जबलपुर में बीजेपी द्वारा मनाया गया. राजा शंकर शाह-रघुनाथ शाह बलिदान स्थल माल गोदाम चौक पर बीजेपी नेताओं ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की है. इस मौके पर जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने कहा कि आदिवासी समुदाय से पहली राष्ट्रपति का चुना जाना हम सब के लिये गौरव का क्षण है.


एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत जश्न मनाने बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे. सांसद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के सभी घटक दलों द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए जनजति वर्ग से एक सभ्य, सुशील, संस्कारी और साधारण महिला को उम्मीदवार बनाया गया था. उन्होंने अपनी कार्य क्षमता से हर दायित्व का बखूबी निर्वहन किया है और पूरा विश्वास है राष्ट्रपति बनने के बाद अब द्रौपदी मुर्मू देश के सबसे बड़े पद का निर्वहन भी उसी तरह करेंगी.


Jabalpur News: नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े पर HC सख्त, एक दिन में पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश


इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण, आतिशबाजी और नृत्य करते हुए जश्न मनाया. इस कार्यक्रम में बीजेपी नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व विधायक शरद जैन, अंचल सोनकर, दीपांकर बैनर्जी, राममूर्ति मिश्रा, अरविंद पाठक, अश्वनी परांजपे, रजनीश यादव, राजेश मिश्रा, रिंकू बिज, कमलेश अग्रवाल, रंजीत पटेल, डिम्पी विश्वकर्मा, कमलेश राजन, प्रणीत वर्मा, रेणु कोरी, संतोषी ठाकुर, योगेंद्र सिंह ठाकुर, प्रमोद चोहटेल, अभिनव यादव, संजय यादव, श्रीकान्त साहू और रवि शर्मा के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.


Gwalior News: आठ फीट गहरे कुएं में जहरीली गैस का रिसाव, मोटर ठीक करने उतरे उतरे चाचा-भतीजे बेहोश