MP News: नीमच के मनासा में हत्या का आरोपी 18 घंटे में गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
Neemuch में हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने 18 घंटे में पकड़ने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गईं थीं.
Murder Accused Arrested: दो दिन पूर्व शाम को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) जिले के मनासा में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी. इसकी फोटो मनासा पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल कर शिनाख्त कार्रवाई कर अज्ञात व्यक्ति का नाम पता लगाकर उनके परिवारजनों को सूचित किया गया था. इस अज्ञात मृतक की पहचान भंवर लाल, पिता शांतीलाल, उम्र 65 वर्ष, निवासी ग्राम सरसी थाना औधोगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम के रूप में हुई थी. जो दिनांक 16 मई को चित्तौड़ से परिवार से अलग होकर लापता हो गये थे. वहीं लाश मिलने पर पुलिस द्वारा तत्परता से उनके परिवार को सूचित किया गया और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई संपन्न कराई गई और घटना पर मर्ग कामय कर जांच मे लिया गया था.
घटना के संबंध में बीती 20 मई को सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ, जिसमे मृतक भंवरलाल जैन के साथ एक व्यक्ति मारपीट करता दिख रहा था, जिसकी जांच करने पर पाया गया कि उससे, मनासा निवासी दिनेश पिता बोथलाल कुशवाह मारपीट करता दिख रहा है. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले आरोपी दिनेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगी थीं कई टीमें
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु भीलवाड़ा, भवानीमंडी रामपुरा और संभावित स्थानों पर अलग-अलग दिशा में टीमें रवाना की गई. जिनके द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिये कई जगह पर दबिश दी गई और गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. बकौल पुलिस आरोपी को बीते दिन मामला दर्ज होने से 24 घंटे की अवधि के अंदर 18 घंटे मे ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी को आज न्यायालय मे पेश किया जाएगा.