Neemuch Firing: शराब कारोबारी पर हमले का सनसनीखेज खुलासा, मास्टरमाइंड तस्कर गिरफ्तार और शूटर फरार
Madhya Pradesh News: एसपी अमित तोलानी ने बताया कि पुलिस ने जब बाबू से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि जमीन विवाद और वर्चस्व की लड़ाई के चलते उसने अशोक अरोरा पर हमला करवाया था.
Neemuch Firing News: नीमच में चार फरवरी को दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका एक साथी भी पकड़ा गया है. पुलिस अभी दो शूटर की तलाश कर रही है. पुलिस के खुलासे ने लोगों को हैरान कर दिया है.
नीमच पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने बताया कि चार फरवरी को शराब कारोबारी अशोक अरोरा पर फायरिंग की घटना हुई थी. जवाबी कार्रवाई में बाबू फकीर नामक शूटर मारा गया. इस मामले में पुलिस ने मौके से एक मोबाइल जब्त किया था. इस मोबाइल के जरिए पुलिस हमले के मास्टरमाइंड बाबू सिंधी उर्फ जयकुमार सबनानी तक पहुंच चुकी है. आरोपी बाबू सिंधी ही पूरे हमले का मास्टरमाइंड था. वह राजस्थान फरार होने की तैयारी में था. इसी बीच पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरोपी ने पुलिस से भगाने के लिए पहाड़ पर चढ़कर छुपने की कोशिश की. इस दौरान वह घायल भी हो गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी बाबू से पूछताछ के दौरान कई खुलासे भी हुए हैं.
जमीन विवाद और वर्चस्व की लड़ाई के कारण करवाया हमला
एसपी अमित तोलानी ने बताया कि कैंट थाने में दर्ज हुए अपराध के मामले में पुलिस ने जब बाबू से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि जमीन विवाद और वर्चस्व की लड़ाई के चलते ही उसने अशोक अरोरा पर हमला करवाया था. इस हमले में बाबू फकीर मारा गया जबकि दो अन्य शूटर के नाम आशिक और अकरम के रूप में सामने आ चुके हैं. आरोपियों को मोबाइल उपलब्ध कराने वाला अहमद भी पकड़ा गया है. आरोपी अहमद को पांच दिन की डिमांड पर लिया गया है.
सुपारी को लेकर पुलिस कर रही है जांच
आरोपी जयकुमार उर्फ बाबू सिंधी तस्करी के मामले में भी पहले पकड़ा जा चुका है. आरोपी बाबू ने सुपारी देकर हमला कराया था. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसने आरोपियों को कितनी सुपारी देकर अशोक अरोरा पर हमला करने के लिए उकसाया था.
ये भी पढ़ें