भोपाल: नीमच में पिटाई से हुई एक बुजुर्ग की मौत के मामले ने सबको झंकझोर कर रख दिया है. इस घटना के वायरल वीडियो में एक युवक बुजुर्ग व्यक्ति को बुरी तरह पीटते हुए देखा जा सकता है. बाद में इस बुजुर्ग का शव पाया गया. यह घटना नीमच जिले के मनासा की है. जिस बुजुर्ग को थप्पड़ मारा जा रहा है, वह रतलाम जिले के सरसी के रहने वाले थे. उनका नाम भंवरलाल चत्तर जैन था. उनकी उम्र करीब 70 साल थी. वो मानसिक रूप से विक्षिप्त थे.
पीड़ित परिवार ने क्या मांग की है
भंवरलाल चत्तर जैन की पिटाई का वीडियो वायरल होने से एक दिन पहले ही मनासा पुलिस ने उनकी गुमशुदगी पर एक फोटो जारी किया था. उनका शव रामपुरा रोड पर स्थित मारुति शोरूम के पास मिला था. उनकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर उनके भाई और गांव के लोग बड़ी संख्या में मनासा थाने पर पहुंचे. इन लोगों ने इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
मनासा के टीआई केएल डांगी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले के तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. इसके बाद और लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने भंवरलाल जैन के परिजनों की शिकायत पर वायरल वीडियो में दिख रहे दिनेश कुशवाह पर आईपीसी की धारा- 302 और 304/2 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले का आरोपी दिनेश कुशवाह मनासा के काछी मोहल्ले का निवासी है. वह बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद बीना कुशवाहा का पति है. डांगी ने कहा कि आरोपी कुशवाह अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई हैं. वह जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.
यह भी पढ़ें
Indore News: देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, पुलिस ने पुतला दहन से रोका