MP News: नीमच में CM शिवराज की आंखों के सामने गिरा स्वागत मंच, कई लोग घायल, वीडियो आया सामने
Accident During CM Shivraj Road Show: जानकारी के अनुसार, घायल कर्मचारियों का पैर फ्रैक्चर हुआ है और जिला चिकित्सालय नीमच में सभी का इलाज जारी है.
![MP News: नीमच में CM शिवराज की आंखों के सामने गिरा स्वागत मंच, कई लोग घायल, वीडियो आया सामने Neemuch Mansa Stage Collapses During Shivraj Singh Chouhan Road Show Many Workers Injured Video Viral MP News: नीमच में CM शिवराज की आंखों के सामने गिरा स्वागत मंच, कई लोग घायल, वीडियो आया सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/07/d7162fa3ab60ac3a45aaac2bbb0723ac1691416494555584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश के नीमच में सीएम शिवराज सिंह चौहान के रोड शो के दौरान हादसा हो गया. मनासा में जनपद पंचायत द्वारा बनाया गया स्वागत मंच रोड शो के बीच में ही गिर पड़ा. इस हादसे में जनपद पंचायत मनासा के कर्मचारियों के घायल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार, घायल कर्मचारियों का पैर फ्रैक्चर हुआ है और जिला चिकित्सालय नीमच सभी का इलाज जारी है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को नीमच पहुंचे, जहां रोड शो के दौरान जनपद पंचायत के कर्मचारियों द्वारा बनाया गया स्वागत मंच अचानक गिर गया. इस घटना में चार कर्मचारियों को गंभीर चोट आई है जबकि कुल 6 लोग घायल हुए हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के बीच मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचकर भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में उज्जैन संभाग के नीमच में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को 13 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. यहां पर 1240 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत विकास कार्य चल रहे हैं. इसी दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मनासा में रोड शो के दौरान जनता का आशीर्वाद भी लिया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मानस में कई स्थानों पर मंच लगाकर स्वागत किया गया. जनपद पंचायत मनासा द्वारा भी स्वागत मंच लगाया गया था, जिस पर पंचायत के कर्मचारियों सहित अन्य लोग खड़े हुए थे. जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चुनावी रथ पहुंचा. इस दौरान वहां मौजूद और भी लोग मंच पर चढ़ गए, जिससे मंच क्षतिग्रस्त होकर गिर गया. इस घटना में चार कर्मचारियों के पैरों में काफी चोट आई है, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों का उपचार नीमच के सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
स्वागत मंच गिरते ही अफरा-तफरी मची
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब रोड शो के दौरान लोगों का अभिनंदन स्वीकार कर रहे थे, उसी दौरान उनकी नजर जनपद पंचायत मनासा द्वारा तैयार किए गए मंच पर पड़ी. उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. इसी बीच मंच गिर गया. मंच के गिरते ही अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ प्रबंधन करते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया.
यह भी पढ़ें: Dhirendra Shastri: छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का समापन, कमलनाथ बोले- 'आप आते रहिए, हमारा मन...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)