Neemuch News: बुजुर्ग की पिटाई और मौत के मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गिरफ्तारी से पहले भांजी तलवार, घर गिराने की तैयारी
MP News: प्रशासन ने आरोपी के घर को गिराने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. उसके घर बुलडोजर भेजा गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा- 302 और 304/2 के तहत मामला दर्ज किया था.
![Neemuch News: बुजुर्ग की पिटाई और मौत के मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गिरफ्तारी से पहले भांजी तलवार, घर गिराने की तैयारी Neemuch News man accused of Bhanwarlal jain death case arrested ANN Neemuch News: बुजुर्ग की पिटाई और मौत के मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गिरफ्तारी से पहले भांजी तलवार, घर गिराने की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/21/61e25fe9341ee6495e13d83c66bb85c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neemuch News: नीमच में पिटाई से हुई एक बुजुर्ग की मौत के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से ही वह फरार था. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक युवक बुजुर्ग व्यक्ति को बुरी तरह पीटते हुए देखा गया. बाद में इस बुजुर्ग का शव पाया गया था. यह घटना नीमच जिले के मनासा की है. जिस बुजुर्ग का शव मिला वो रतलाम जिले के सरसी के रहने वाले थे. उनका नाम भंवरलाल चत्तर जैन था. उनकी उम्र करीब 70 साल थी. वो मानसिक रूप से विक्षिप्त थे. प्रशासन ने आरोपी के घर को गिराने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. उसके घर बुलडोजर भेजा गया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जब आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गए तो आरोपी वहां तलवार भांजने लगा.
वायरल वीडियो के आधार पर मुख्य आरोपी की पहचान दिनेश कुशवाहा के रूप में की गई थी. वह बीजेपी की एक नेता और पूर्व पार्षद बीना कुशवाहा का पति है. मनासा के टीआई केएल डांगी ने बताया था कि इस मामले भंवरलाल जैन के परिजनों की शिकायत पर वायरल वीडियो में दिख रहे दिनेश कुशवाह पर आईपीसी की धारा- 302 और 304/2 के तहत मामला दर्ज किया है. कुशवाहा मनासा के काछी मोहल्ले का निवासी है.
यह भी पढ़ें
Neemuch News: नीमच में पिटाई से जिस बुजुर्ग की मौत हुई, एक दिन पहले ही पुलिस ने जारी की थी उनकी फोटो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)