MP News: नीमच में तस्करों को पकड़ने गई राजस्थान पुलिस पर हमला, किसी तरह बचाई जान, जानिये पूरा मामला
Neemuch News: राजस्थान पुलिस पर मध्य प्रदेश के नीमच जिले में ग्रामीणों ने हमला कर दिया. राजस्थान पुलिस नीमच में तस्कर को पकड़ने पहुंची थी. यहां जानें पूरा मामला.
MP Latest News: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) पर मध्य प्रदेश के नीमच (Neemuch) जिले में हमला करने का मामला सामने आया है. नीमच के मनासा क्षेत्र में पथराव और मारपीट की घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. घटना के बाद नीमच पुलिस ने बड़ी मुश्किल से राजस्थान पुलिस को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. राजस्थान पुलिस नीमच में तस्कर को पकड़ने पहुंची थी.
मंदसौर-नीमच इलाके में होती है अफीम की खेती
उल्लेखनीय है कि मंदसौर-नीमच इलाके में अफीम की खेती होती है. वहां पर मादक पदार्थों की तस्करी के मामले भी अक्सर सामने आते रहते हैं. ऐसे ही एक मामले में राजस्थान के पाली पुलिस ने मनासा थाना क्षेत्र के कंजार्डा में रहने वाले दो युवकों को 6 माह पहले गिरफ्तार किया था.
दोनों युवक पर 80 किलो डोडा चूरा की तस्करी का आरोप था. दोनों के पास से डोडा चुरा भी बरामद किया गया. जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मनासा थाना क्षेत्र के बख्तूनी में रहने वाले भेरू लाल गुर्जर ने उन्हें डोडा चूरा सप्लाई करने के लिए दिया था.
इसी आधार पर भेरूलाल गुर्जर को भी आरोपी बनाया गया. भैरूलाल गुर्जर वारदात के बाद से ही फरार है. राजस्थान पुलिस के चार पुलिसकर्मी और अधिकारी बख्तूनी में छापा मारकर भेरूलाल गुर्जर को पकड़ने की कोशिश में लगे थे. इस दौरान सादी वर्दी में पहुंचे पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों ने घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी.
इसके बाद नीमच पुलिस को सूचना दी गई. नीमच पुलिस ने बड़ी मुश्किल से राजस्थान पुलिस को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वाया. इस मामले में मनासा पुलिस ने भेरूलाल गुर्जर के रिश्तेदारों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.
नीमच पुलिस के उड़ गए होश
मनासा थाना प्रभारी केएल दांगी ने बताया कि जब राजस्थान पुलिस को बख्तूनी में घेरने की बात सामने आई तो मौके पर दल भेजा गया. उन्होंने बताया कि नियमानुसार राजस्थान पुलिस को स्थानीय पुलिस की मदद लेते हुए छापे के पहले सूचना देनी थी लेकिन बिना सूचना के छापामारी की कार्रवाई की गई, जिसके चलते विवाद की घटना घटित हुई. राजस्थान पुलिस की ओर से अपराध पंजीबद्ध कराया गया है. अब उन लोगों की तलाश की जा रही है जो पथराव और मारपीट की घटना में शामिल थे.
ग्रामीणों ने लगाया राजस्थान पुलिस पर आरोप
मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त भेरूलाल गुर्जर के परिवार वालों ने राजस्थान पुलिस पर महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि रात 12 बजे बिना परिचय दिए पुलिस घरों में घुस गई और महिलाओं के साथ अभद्रता की, जिसके चलते हंगामे की शिकायत स्थिति निर्मित हुई. आरोपी पक्ष की ओर से भी राजस्थान पुलिस के खिलाफ अपराध दर्ज कराने के लिए मनासा पुलिस को शिकायत आवेदन दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: