Neemuch News: महिला कोच में सफर करते पकड़ गए 3 लाख से ज्यादा पुरुष, RTI में हुआ हैरान करने वाला खुलासा
MP RTI News: नीमच के RTI कार्यकर्ता ने रेलवे से पूछा कि 5 साल के दौरान ट्रेनों में महिलाओं के खिलाफ कितने अपराध दर्ज हुए हैं. रेलवे बोर्ड ने राज्य का मामला बताकर जवाब देने से इंकार कर दिया.
![Neemuch News: महिला कोच में सफर करते पकड़ गए 3 लाख से ज्यादा पुरुष, RTI में हुआ हैरान करने वाला खुलासा Neemuch RTI Activist Reveled 3 lakh Man Arrested During Travel in Woman Coach Train Neemuch News: महिला कोच में सफर करते पकड़ गए 3 लाख से ज्यादा पुरुष, RTI में हुआ हैरान करने वाला खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/9275e4dd4da3eebe8de3d20e1aa4f71c1707471224488651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: देश में पिछले पांच सालों के दौरान रेलगाड़ियों में महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने के लिए तीन लाख से ज्यादा पुरुषों को गिरफ्तार किया गया. नीमच के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने शुक्रवार (9 फरवरी) को मीडिया को बताया कि रेलवे बोर्ड ने सूचना के अधिकार (RTI) अधिनियम के तहत दायर एक आवेदन के जवाब में यह जानकारी मुहैया करायी है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, साल 2019 में 1,13,501, 2020 में 23,361, 2021 में 25,026, 2022 में 63,741 और 2023 में 77,985 पुरुषों को रेलगाड़ियों के महिला कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करते हुए पकड़े गए. इस मामले में रेलवे अधिनियम की धारा 162 (महिलाओं के लिए आरक्षित किसी सवारी डिब्बे या अन्य स्थान में प्रवेश करना) के तहत गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक, बीते पांच सालों के दौरान पश्चिम रेलवे में सर्वाधिक 63,542 आरोपियों को इस कानूनी प्रावधान के तहत गिरफ्तार किया गया.
इसका आरटीआई में नहीं मिला जवाब
आरटीआई कानून के तहत प्राप्त जवाब के मुताबिक, महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों में अनाधिकृत यात्रा के मामले में आरोपियों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कार्रवाई करता है. गौड़ ने अपने आरटीआई आवेदन में रेलवे बोर्ड से यह भी जानना चाहा था कि पिछले पांच सालों के दौरान रेलगाड़ियों में महिलाओं के खिलाफ कितने अपराध दर्ज किए गए, जिसके जवाब में रेलवे बोर्ड ने संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत 'पुलिस' और 'लोक व्यवस्था' को राज्य का विषय बताकर जानकारी मुहैया नहीं करायी.
रेलवे अपराधों में कौन करता है कार्रवाई?
आरटीआई जवाब में बताया गया कि रेलगाड़ियों में होने वाले अपराधों को लेकर राज्य सरकार की शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) या स्थानीय पुलिस द्वारा मामले दर्ज किए जाते हैं, जिनमें महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
MP CAG Report: कैग रिपोर्ट में मध्य प्रदेश में 'घोटाले' का खुलासा, सरकार को 1400 करोड़ का नुकसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)