MP News: मध्य प्रदेश में नीमच जिले के सावन गांव में रहने वाले सरपंच अपने प्रेमिका के साथ उज्जैन पहुंचे, जहां पत्नी ने होटल में उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद जमकर मारपीट और हंगामे की स्थिति बन गई. जब मामला उज्जैन के नानाखेड़ा थाने पहुंचा तो दोनों पक्षों ने कार्रवाई नहीं करने की बात लिखकर पुलिस को दे दी. हालांकि, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल के बाहर दो महिलाओं के बीच मारपीट और हंगामे की स्थिति निर्मित हो रही थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को थाने लाकर जानकारी हासिल की. इस पर पता चला कि नीमच जिले के सावन गांव के रहने वाले सरपंच जितेंद्र माली ने दो शादी की हैं.

दूसरी पत्नी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया
इसके बावजूद, गांव की ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को लेकर उज्जैन घूमने आ गए थे. वे कार से उज्जैन पहुंचे थे. उनके पीछे-पीछे उनकी दूसरी पत्नी भी उज्जैन आ गई. जब नानाखेड़ा क्षेत्र में सरपंच होटल में थे, उस समय उनकी दूसरी पत्नी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद पत्नी और प्रेमिका के बीच मारपीट की घटना हुई.


दोनों ही पक्ष रिपोर्ट लिखने के लिए थाने पहुंचे थे, लेकिन बाद में उनके बीच समझौता हो गया. दोनों ही पक्षों ने थाने पर कार्रवाई नहीं करने का लिख कर दे दिया और थाने से चले गए.

यह था पूरा मामला
थाना परिसर में जितेंद्र माली की दूसरी पत्नी ने कहा कि वह स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है. जितेंद्र माली ने दो शादियां की है. पहली पत्नी उनके गांव में ही है. इसके बावजूद प्रेमिका को लेकर उज्जैन आ गए थे. उनका पीछा करते हुए भी उज्जैन पहुंच गई. दोनों को होटल में रंगे हाथ पकड़ लिया. सरपंच जितेन माली ने पुलिस को बताया की ऐसा कुछ मामला नहीं है. उनकी पत्नी जबरदस्ती हंगामा खड़ा कर रही है.

'थाने चलो, बताती हूं कौन हूं मैं...'
सरपंच की पत्नी ने प्रेमिका के बैठते ही कeर का दरवाजा खोलकर मारपीट शुरू कर दी. इस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने महिला से परिचय पूछा. सरपंच की पत्नी ने कहा कि थाने चलो वहीं मै कौन हूं? नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में होटल के बाहर आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिर विवाद शांत करवाया.