NEET News: नीट की परीक्षा को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छात्र भी उंगली उठा रहे हैं. अब साधु संत भी इस मामले में मुखर हो गए हैं. जूना अखाड़ के महामंडलेश्वर शैलेषानंद महाराज (Shaileshanand Maharaj) ने कहा है कि नीट की परीक्षा में धांधली को स्थाई रूप से रोकी जाना चाहिए. इसके अलावा नीट की परीक्षा दोबारा आयोजित की जानी चाहिए.


नीट की परीक्षा को लेकर लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. पूरा मामला न्यायालय में विचाराधीन है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस मामले में आंदोलन का शंखनाद कर दिया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर आंदोलन होने जा रहा है. कांग्रेस नेता केके मिश्रा के मुताबिक पूरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर नीट की धांधली को लेकर कांग्रेस मैदान में उतरेगी.


हमारे जमाने में भी होता था पेपर लीक- महामंडलेश्वर
इसी बीच जूनागढ़ के महामंडलेश्वर शैलेश आनंद महाराज ने नीट की परीक्षा को एक बार फिर आयोजित करने की आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि उनके छात्र जीवन में भी पेपर लीक होते थे उस समय पेपर लीक के खिलाफ आंदोलन में जेल भी जा चुके हैं. जब पेपर लीक होता है तो लाखों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक जाता है. 


ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो- शैलेषानंद महाराज
महाबलेश्वर शैलेषानंद महाराज ने यह कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. इसे लेकर सरकार को अलग से रणनीति बनाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा है कि नीट लोगों के जीवन से जुड़ी परीक्षा है, इसे पास करने वाले विद्यार्थी डॉक्टर बनते हैं, इसलिए ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार का आरोप लगने पर पारदर्शिता से जांच आवश्यक है.


ये भी पढ़ें- MP: इंदौर में 14वीं मंजिल से क्यों कूदी सातवीं की छात्रा, गेम टास्क ने तो नहीं ली जान? पता लगाने में जुटी पुलिस