Digvijaya Singh on Paper Leak Case: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने नीट पेपर लीक केस को लेकर एक बार एनटीए के चेयरमैन प्रदीप जोशी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि ये एंट्रेंस एग्जाम हजारों करोड़ों रुपये का व्यापार बन गया है. 


मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा, "ये दुर्भाग्य है कि डबल इंजन की सरकार में एंट्रेंस एग्जाम और सरकार भर्ती पूरा व्यवसाय बन चुका है. ये हजारों करोंड़ों का धंधा है. ये लगातार हो रहा है और इस पर कोई अंकुश नहीं है. तत्काल एनटीए के चेयरमैन प्रदीप जोशी से जवाब मांगना चाहिए और उनसे तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए."


 






ये पहला मौका नहीं है जब दिग्विजय सिंह ने एंट्रेंस एग्जाम में धांधली का आरोप लगा हमला बोला है. इससे पहले भी हाल ही में दिग्विजय सिंह ने कहा, ''बहुत बड़ा रैकेट चल रहा है. मैं हमेशा इस बात को कहता रहा हूं कि  केवल 1563 को ग्रेस क्यों दिए गए, एनटीए द्वारा तथ्यों को छुपाने का प्रयास हो रहा है." 


दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, "अगर यही बात शुरू में स्वीकार कर लेते. जबकि एफआईआर बिहार में दर्ज हो चुकी थी. इनकी थर्ड पार्टी जांच कर रही थी. उसने बताया था कि 180 सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा नहीं थे जहां प्रश्न पत्र रखे हुए थे, वहां पुलिस की व्यवस्था नहीं थी. जिन अधिकारियों के अधिकार क्षेत्र में था, वे वहां थे ही नहीं, उनकी जगह कोई और काम कर रहा था. जिस प्रकार कोचिंग सेंटर में टॉपर्स की होड़ लगी है. ये भी एक बात है.''


ये भी पढ़ें


बीएड की डिमांड सबसे ज्यादा, पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में इसी साल से शुरू होगा कोर्स