NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक केस को लेकर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने इसको लेकर जगह-जगह प्रदर्शन भी किया. वहीं अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एनटीए के चेयरमैन प्रदीप जोशी की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जोशी से इस्तीफा लेना चाहिए.


दिग्विजय सिंह ने कहा कहा "प्रदीप जोशी जब मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन अध्यक्ष बने तो यहां परीक्षाओं में गड़बड़ी होनी शुरू हुई, पेपर लीक हुआ, छत्तीसगढ़ गए तो वहां पेपर लीक हुआ. यूपीएससी गए तो वहां शिकायतें आने लगी. अब जोशी एनटीए चेयरमैन हैं. बीजेपी ऐसे ही लोगों को चुनती है जो खाएं, खिलाएं और मनमर्जी से अपना काम करें, एचआरडी मिनिस्टर ने एनटीए चैयरमैन से कुछ नहीं कहा, आप इस्तीफा मत दीजिए कम से कम उनसे इस्तीफा ले लीजिए लेकिन मिली भगत है."


 






दिग्विजय सिंह ने आगे कहा "जब मैं मुख्यमंत्री था तो राज्यपाल भाई महावीर ने प्रदीप जोशी को योग्यता न होने के बावजूद जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बना दिया, हमने विरोध किया लेकिन केंद्र में बीजेपी सरकार थी अटल जी प्रधानमंत्री थे इसलिए कुछ नहीं हो सका."


पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा, "पीएम मोदी कहते थे न खाऊंगा न खाने दूंगा, लेकिन अब देश में अनेक घोटाले हो रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न तो जांच बिठाई न एक लफ्ज कहा."


 


ये भी पढ़ें



एमपी के सिवनी में 50 मवेशियों के शव मिलने से हड़कंप, कार्रवाई की मांग पर लोगों ने जताया विरोध