MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने नीट परीक्षा में हुए कथित पेपर लीक और नतीजों में अनियमितता के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर सवाल उठाया है. दिग्विजय सिंह ने एनटीए पर तथ्यों को छुपाने का प्रयास करने के आरोप लगाए हैं. 


दिग्विजय सिंह ने कहा, '' बहुत बड़ा रैकेट चल रहा है. मैं हमेशा इस बात को कहता रहा हूं कि  केवल 1563 को ग्रेस क्यों दिए गए, एनटीए द्वारा तथ्यों को छुपाने का प्रयास हो रहा है. अगर यही बात शुरू में स्वीकार कर लेते. जबकि एफआईआर बिहार में दर्ज हो चुकी थी. इनकी थर्ड पार्टी जांच कर रही थी. उसने बताया था कि 180 सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा नहीं थे जहां प्रश्न पत्र रखे हुए थे, वहां पुलिस की व्यवस्था नहीं थी. जिन अधिकारियों के अधिकार क्षेत्र में था, वे वहां थे ही नहीं, उनकी जगह कोई और काम कर रहा था. जिस प्रकार कोचिंग सेंटर में टॉपर्स की होड़ लगी है. ये भी एक बात है.''


दिग्विजय सिंह ने NTA अध्यक्ष का मांगा इस्तीफा
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एनटीए के अध्यक्ष प्रदीप जोशी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने शनिवार सुबह 'एक्स' पर किए एक पोस्ट में लिखा, '' NTA के अध्यक्ष प्रदीप जोशी के बैकग्राउंड का भी पता होना चाहिए. वे MPPSC के अध्यक्ष ChattisgarhPSC के अध्यक्ष UPSC के अध्यक्ष रहे हैं और अब NTA के अध्यक्ष हैं. जहां भी वे रहे हैं उनके ख़िलाफ़ इसी प्रकार की शिकायतें आईं थीं. क्या उनसे इस्तीफ़ा नहीं से ले लेना चाहिए? क्या उनके कार्यकाल की जांच नहीं होना चाहिए?''






दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा, ''NEET (UG)-2024 के एग्जाम National Testing Agency (NTA) ने आयोजित किए थे जिसमें 24 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी जबकि देश में कुल 1,08,915 सीटें हैं, लगभग ५५ हज़ार शासकीय मेडिकल की और बाक़ी प्राइवेट, शासकीय मेडिकल कॉलेज की फ़ीस प्राइवेट मेडिकल के मुक़ाबले बेहद कम है और यहां उन मेधावी छात्रों को भी जगह मिल ज़ाया करती है जो गरीब परिवारों से आते हैं. अब प्रदीप जोशी जैसे चेयरमैन की वजह से गरीब परिवार के छात्रों के लिए सस्ती मेडिकल की पढ़ाई का विकल्प ख़त्म समझें क्योंकि नंबर उसी का ज़्यादा आएगा जो पेपर लीक पर पैसे खर्च कर नीट क्वालिफ़ाई कर लेगा.''


पीएम मोदी से दिग्विजय सिंह ने की यह मांग
दिग्विजय सिंह ने आगे पीएम मोदी और आरएसएस पर भी निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कहा, ''मैं आरएसएस, वीएचपी, बजरंग दल और पीएम मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि प्रदीप जोशी जोकि 2006 से लेकर आजतक एमपी/छत्तीसगढ पब्लिक सर्विस कमीशन, upsc होते हुए अब NTA के अध्यक्ष हैं, क्या उन्होंने गरीब छात्रों के साथ अन्याय नहीं किया? क्या आप ऐसे व्यक्ति को ज़िम्मेदारी देकर गरीब हिन्दू परिवारों के साथ भी छल नहीं कर रहे हैं ?''


ये भी पढ़ें- 'दिल्ली भी मेरे पिता के आगे...', बोले शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह