Watch: यूपी-बिहार के बाद नेहा राठौर ने अब गाया 'एमपी में का बा...', की कर्जा, भ्रष्टाचार, आदिवासियों की बात
MP Mein Ka Ba Video: उत्तर प्रदेश और बिहार की राजनीति में का बा गाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अब एमपी में का बा गाया गाया है. ये गाना तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Neha Singh Rathore Viral Video: उत्तर प्रदेश और बिहार की राजनीति में का बा गाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने अब एमपी (MP) में अपनी दस्तक दे दी है. नेहा राठौड़ ने एमपी में का बा गीत गाकर मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. लोक गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा गाया गया लोक गीत मध्य प्रदेश में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अभी कुछ दिन पहले ही लोक गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा आरएसएस की ड्रेस कोड की फोटो वायरल करने के बाद लोक गायिका नेहा राठौर खिलाफ मध्य प्रदेश के कई थानों में एफआईआर दर्ज हुई है. वहीं नेहा राठौर द्वारा जो लोक गीत गाया गया है उसके बोल हैं, "घोटाला की भरमार बा, एक, दू ओ नहीं, भैया सैकड़ों हजार बा. एमपी में का बा. एमपी में का बा, अरे बीजेपी के नेतुआ तो झाड़त रुआब बा, आदिवासी के कपाल पर करत पेशाब बा. का बा, एमपी में का बा. अरे एमपी वाले मामा के करतूत निराला बा, अरे महाकाल, अरे पटवारी, व्यापम घोटाला बा. एमपी में का बा."
MP में का बा..! #nehasinghrathore #viralvideo #video #viral #bhojpuri #viralshorts #viralshort #view #Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/BFBdo82fRP
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 13, 2023
ये हैं गाने के बोल
उनके गाने के आगें के बोल हैं, अरे भाजना बैरोजगार बा, 16 माह से सड़क पर बैठे एमपी के होनहार बा. एमपी में का बा. लाडली बहना शिक्षा मांगे, मांगे रोजगार बा. एक हजार के कोड़ी बाटत मामा के परिवार बा. का बा, एमपी में का बा." उनके गाने के आगे के बोल हैं, कर्जा में सरकार बा, बढ़त भ्रष्टाचार बा. आदिवासी के सिर पर लटकत मामा की तलवार बा. का बा, एमपी में का बा. एक ओर मामा कंस, रहेले, दूसर मामा सकूनी रहले, कलयुग में तीसर आया मामा के अवतार बा, एमपी में का बा.
सीधी कांड पर हो चुकी एफआईआर
बता दें सीधी में जिले में हुए आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब कांड के मामले में मध्य प्रदेश में लोक गायिका नेहा राठौर के खिलाफ कई थानों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. भोपाल के हबीबगंज थाने में दर्ज हुई शिकायत में बताया कि सीधी घटना के आरोपी को आरएसएस की गणवेश पहना बताया. यह शिकायत बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने की.
हालांकि इस एफआईआर के बाद नेहा राठौर ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बीजेपी नेता ने आदिवासी व्यक्ति के सिर पर पेशा किया. इस घटना की आलोचना करने पर मेरे विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवा दी गई. मैंने आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने का विरोध किया तो बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी ने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी. गजब है इनका आदिवासी प्रेम.