Nepal Pushpa Kamal Dahal India Visit: नेपाल के प्रधानमंत्री (Nepal PM) पुष्प कुमार दहल (PushpaKumarDahal) 2 जून को इंदौर (Indore) प्रवास पर आएंगे, नेपाल पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने मंगलवार शाम को अफसरों से तैयारियों की जानकारी ली. पुष्प कुमार दहल अपनी बेटी गंगा के साथ उज्जैन महाकाल (Ujjain Mahakal) के दर्शन के लिए भी जाएंगे.


मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत 
इंदौर पहुंचने पर नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल का अतिथि देवो भव: की परंपरा के साथ मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया जाएगा. उन्हें इंदौर के विश्व प्रसिद्ध व्यंजन परोसे जाएंगे. प्रचंड का इंदौर में टीसीएस इंफोसिस के विशेष आर्थिक क्षेत्र भ्रमण का भी कार्यक्रम है. पीएम प्रचंड 2 जून को इंदौर पहुंचने के बाद उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचकर दर्शन भी करेंगे. इसके अलावा वह इंदौर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के कार्यों का जायजा भी लेंगे. इसी दौरान शाम को मुख्यमंत्री चौहान नेपाल के प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रि भोज भी देंगे, जिसमें नेपाली प्रधानमंत्री को इंदौर और मालवा के तरह-तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे. 3 जून को प्रचंड इंदौर में टीसीएस एवं इंफोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे. इसी दिन वह दोपहर में नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.


पहली बार आधिकारिक दौरा
पिछले साल दिसंबर में नेपाल के प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रचंड पहली बार आधिकारिक दौरे पर भारत आए हैं. 31 मई से 3 जून तक भारत दौरे पर रहेंगे. प्रचंड के साथ बेटी गंगा भी भारत आ रही हैं. नेपाल पीएम के साथ मंत्रीमंडल के कुछ साथी, चुनिंदा अफसर और जर्नलिस्ट्स भी दौरे में शामिल होंगे. दोनों देशों के बीच बॉर्डर से जुड़े मसलों पर भी बातचीत होगी. प्रधानमंत्री प्रचंड 2 जून को इंदौर आएंगे और 3 को लौटेंगे. इंदौर जिला प्रशासन के मुताबिक पीएम प्रचंड उज्जैन प्रवास पर भी जाएंगे, वहां से लौटकर पीएम प्रचंड इंदौर रूकेंगे. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी में डिनर भी देंगे. 


3 जून को होंगे रवाना
पी एम प्रचंड 3 जून को  इंदौर से रवाना होंगे.  जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचंड को भारत आने का न्योता दिया था. प्रचंड नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, वाइस प्रेसिडेंट जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष से भी मिलेंगे. वे नेपाल-इंडियान बिजनेस समिट को भी संबोधित करेंगे. 


ये भी पढ़ें


MP News: इंदौर में बोले वीडी शर्मा- वोट पॉलिटिक्स के लिए हिंदुत्व की ओर जा रही कांग्रेस, कमलनाथ पर लगाया ये आरोप