दिल्ली में मध्य प्रदेश का नया भवन बनकर तैयार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे उद्घाटन
Bhopal News: मध्य प्रदेश का नया भवन दिल्ली के चाणक्यपुरी में बना है. इस भवन के निर्माण पर 150 करोड़ रुपये की लागत आई है. यह भवन चाणक्यपुरी के जीसस एंड मैरी मार्ग पर डेढ़ एकड़ जमीन पर बनाया गया है.
New MP Bhawan in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के चाणक्यपुरी क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) का सर्वसुविधायुक्त मध्य प्रदेश भवन तैयार है. इसका उद्घाटन आज शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) करेंगे. इस अवसर पर राज्य के कई मंत्री, सांसद और विधायक उपस्थिति रहेंगे.नए मध्य प्रदेश भवन में समें 66 डीलक्स, 38 सामान्य और चार वीआईपी स्यूट हैं.भवन के कमरों में मेहमानों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं.
कहां बना है मध्य प्रदेश का नया भवन
दिल्ली के वीवीआईपी इलाके चाणक्यपुरी में बने इस भवन के निर्माण पर 150 करोड़ रुपये की लागत आई है. यह भवन चाणक्यपुरी के जीसस एंड मैरी मार्ग पर डेढ़ एकड़ जमीन पर बनाया गया है. मध्य प्रदेश का नया भवन किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं है. इस छह मंजिला इमारत में 104 कमरे हैं.आज उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री इस भवन में मंत्रियों,सांसदों और विधायकों के साथ विकास यात्रा पर चर्चा करेंगे.
मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगले 40 साल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह नया भवन बनाया गया है. इसमें 66 डीलक्स, 38 सामान्य के साथ चार वीआइपी स्यूट हैं.इस भवन में मेहमानों को ठहराने के लिए कमरों में सभी आधुनिक सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं. भवन के कांफ्रेंस रूम में एक साथ 45 लोगों के बैठने की व्यव्यस्था है.वहीं 250 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक आडिटोरियम भी बनाया गया है. वीआइपी लाउंज और डाइनिंग रूम में एक साथ 35 लोगों और सामान्य डाइनिंग रूम में 80 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.
धार्मिक-सांस्कृतिक वैभव का प्रदर्शन
नया भवन छह तलों का है. इस भवन के हर तल पर प्रदेश की अलग संस्कृति के दर्शन होंगे. भवन में बाहर से लेकर अंदर तक हर कदम पर राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक, कला और परंपरा नजर आएगी. इससे भवन में आन वाले दूसरे राज्यों के लोग मध्य प्रदेश को जान पाएंगे.
ये भी पढ़ें
MP News: मध्य प्रदेश के इस शहर में होती है नोटों की छपाई, यहां घूमने के लिए ये जगह भी हैं बेस्ट