Indore News: ओमिक्रोन वेरियंट ने बढ़ाई इन्दौर शहर की टेंशन, कलेक्टर ने एहतियात के लिए की बैठक
Indore News : ओमिक्रोन वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने बैठक की. बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में की गई तैयारियों के बारे में जाना.
![Indore News: ओमिक्रोन वेरियंट ने बढ़ाई इन्दौर शहर की टेंशन, कलेक्टर ने एहतियात के लिए की बैठक New Corona Variant Omicrom Madhya Pradesh District Indore ANN Indore News: ओमिक्रोन वेरियंट ने बढ़ाई इन्दौर शहर की टेंशन, कलेक्टर ने एहतियात के लिए की बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/96fcdde6f805f822060c4c2dfb638c1c_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News : इंदौर जिले में कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रॉन के संक्रमण को ध्यान में प्रशासन अलर्ट हो गया है. संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. संक्रमण की आशंका को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी अधिकारियों के साथ रैपिड रिस्पांस टीम को शामिल किया गया. बैठक के दौरान कलेक्टर ने ओमिक्रोन वेरिएंट के इंदौर में होने की संभावनाएं भी जताई है. जिसको लेकर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि हमें सैम्पलिंग की संख्या भी बढ़ानी होगी ताकि संक्रमण की स्थिति का पता लगाया जा सके.
स्वास्थ्य सुविधाओं पर हुई बैठक
दरअसल अन्य प्रदेशों में लगातार बढ़ रहे ओमिक्रोन संक्रमण को लेकर इंदौर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. प्रशासन द्वारा संक्रमण से लड़ने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी को लेकर सोमवार कलेक्टर की अध्यक्षता में एक बैठक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के साथ आयोजित की गई. जिसमें मुख्य तौर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए. कलेक्टर ने इंदौर शहर में ओमिक्रोन संक्रमण की संभावना जताते हुए शहर में इसके बेहतर इलाज और सभी सुविधाओं को तैयार रखने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने दिए ये भी निर्देश
विभिन प्रदेशों में ओमिक्रोन के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए इंदौर जिला प्रशासन ने संक्रमण की रोकथाम और इससे लड़ने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. कलेक्टर द्वारा आने वाले दिनों में इंदौर में ओमिक्रोन के विस्फोट की संभावनाएं भी जताई गई है. जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जिन अस्पतालों में 50 से अधिक बेड की संख्या है उनमें न्यूनतम 10 फीसदी बेड कोविड केयर के लिए सुरक्षित रखने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही शहर के राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर में भी आने वाले दिनों में बेडो की संख्या बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)