Special Train For Railway Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने एक और नई चलाने की घोषणा की है. पूर्व में विशाखापट्टनम-जबलपुर, रीवा-राजकोट और भोपाल-दुर्ग के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया था. अब परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर-नांदेड़-जबलपुर के बीच भी एक परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन जबलपुर और नांदेड दोनों दिशाओं में 1-1 फेरा लगाएगी.


गाड़ी संख्या 01701 (जबलपुर से नांदेड़) का रूट और समय


यह ट्रेन 14 जून  (मंगलवार) को जबलपुर से 16:00 बजे प्रस्थान करके 17:15 बजे कटनी मुड़वारा पहुंचेगी. वहां से यह दमोह 18:50 बजे, सागर 19:55 बजे, बीना 21:40 बजे, विदिशा 22:40 बजे, भोपाल 23:35 बजे पहुंचकर अगले दिन होशंगाबाद 00:50 बजे पहुंचेगी. इसके बाद यह इटारसी 01:20 बजे, हरदा 02:20 बजे, खंडवा 03:50 बजे, भुसावल 06:00 बजे, जलगांव 06:40 बजे, मनमाड 09:55 बजे, औरंगाबाद 11:00 बजे और तीसरे दिन नांदेड़ 16:05 बजे पहुंचेगी.


गाड़ी संख्या 01702 (नांदेड़ से जबलपुर) का रूट और समय


इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01702 नांदेड़ से जबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 17 जून (शुक्रवार) को नांदेड़ से रात्रि में 21:30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन औरंगाबाद 01:20 बजे, मनमाड 04:15 बजे, जलगांव 06:15 बजे, भुसावल 06:45 बजे, खंडवा स्टेशन 09:10 बजे, हरदा 11:58 बजे, इटारसी 13:20 बजे, होशंगाबाद 13:48 बजे, भोपाल 14:50 बजे, विदिशा 15:25 बजे, बीना स्टेशन 16:55 बजे, सागर 18:20 बजे, दमोह 19:25  बजे, कटनी मुड़वारा  21:20 बजे और 23:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी.


यह भी पढ़ें- Bhopal News: देश के 13 शहरों से एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेगा भोपाल, जानिए- किन-किन शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट


गाड़ी में होंगे 21 कोच


परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, चार वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, तीन सामान्य द्वितीय श्रेणी और गार्ड कम ब्रेकवान के दो कोच सहित कुल 21 कोच रहेंगे. रेल प्रशासन रेल ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें.


यह भी पढ़ें- Jabalpur News: जबलपुर की बेटी रुबीना फ्रांसिस ने फ्रांस में लहराया जीत का परचम, पैरा शूटिंग वर्ल्डकप में जीता गोल्ड मेडल