Harda News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) में बीते दिनों नगर की ही एक संभ्रांत परिवार से युवती के गायब हो जाने पर हरदा पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें सौरव विश्नोई नामक शख्स पर अपहरण का आरोप लगाकर युवती के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई थी. लेकिन बीते दिनों सोशल मीडिया पर अचानक एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें वह युवती मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, हरदा नगरपालिका अध्यक्ष पति राजू कमेडीया और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाती नजर आ रही है.


वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने मांगा जवाब


एबीपी न्यूज़ वायरल हो रहे इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन इस वीडियो को कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सलूजा ने भी ट्वीट किया और मुख्यमंत्री से वीडियो का सच जानने की मांग करते हुए दोनों को सुरक्षा देने की भी मांग की है. इस वीडियो में युवती ने यह कहा है कि वह अपनी मर्जी से सौरव के साथ रह रही है और उन दोनों ने शादी भी कर ली है लेकिन कुछ जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के चलते उनकी जान को खतरा है. और उन्होंने सुसाइड तक कर लेने की धमकी भी वीडियो में दी है.


Hrithik Roshan Ad Controversy: क्या महाकाल मंदिर की प्रतिष्ठा को अभिनेता रितिक रोशन ने पहुंचाई ठेस? देखिए सच्चाई


बीती 29 जुलाई को लापता हुई थी युवती


इस मामले में जब एबीपी संवाददाता ने मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि "मुझ पर लगाए सभी आरोप गंभीर रूप से बेबुनियाद हैं. मैं युवक और कांग्रेस पर मानहानि का दवा करूंगा." सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदा में रहने वाली युवती 29 जुलाई को लापता हुई थी. इसके संबंध में परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने हरदा में सौरभ विश्नोई के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था.


Morena: मुरैना में अस्पताल की लापरवाही हुई उजागर, खून रोकने के लिए महिला के सिर पर बांधे कंडोम का रेपर