New Year 2024: नए साल के जश्न में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर मध्य प्रदेश पुलिस सख्त एक्शन की तैयारी में है. पुलिस चालानी कार्रवाई के साथ-साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी करने की रणनीति बना चुकी है. पुलिस का उद्देश्य नए साल पर अपराधों को रोकना है. इसमें सड़क दुर्घटनाएं भी शामिल है. पुलिस अधिकारियों ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि कानून के दायरे में ही नये साल की जश्न बर्दाश्त किया जाएगा. 


दरअसल, साल 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. अब साल 2024 के जश्न की तैयारी भी की जा रही है. नए साल के स्वागत के लिए कई जगह पार्टियां रखी जाती है. इन पार्टियों में शराब का भी उपयोग होता है, जिसके बाद नशे में वाहन चलाने से दुर्घटना भी घटित होती है. उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह के मुताबिक संभाग के सभी जिलों में नए साल के जश्न के दौरान पुलिस को खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. 


होगी कड़ी कार्रवाई
सभी जगह वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के मुताबिक नए साल पर नशे की हालत में वाहन चलाने वाले को नया साल हवालात में गुजारना पड़ेगा.


हाईवे पर स्पीड राडार से रखी जाएगी नजर
नागदा सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग अभियान को लेकर रणनीति बना ली बनाई गई है. नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. सार्वजनिक स्थान पर नशे की हालत में हंगामा करने वालों को धारा 160 के तहत हालात की हवा खिलाई जाएगी. पुलिस हाईवे पर स्पीड राडार के माध्यम से भी वाहनों की गति पर नजर रखेगी. यह अभियान लगातार 1 सप्ताह तक चलेगा.


ये भी पढ़ें


Guna Accident: गुना के भीषण सड़क हादसे में मारे गए 13 लोगों में से एक RSS के कुटुंब प्रबोधन प्रमुख भी, BJP प्रमुख ने जताया शोक