New Year 2024: नए साल पर मंदिरों में जुटने वाली भीड़ को लेकर ट्रैफिक पुलिस का विशेष प्लान, पढ़ें रूट में बदलाव की पूरी डिटेल
New Year 2024: नए साल पर जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष प्लान बनाया है. गोयल विहार मंदिर प्रवेश द्वार से गणेश मंदिर तिराहा तक का मार्ग नो-व्हीकल जोन रहेगा.
![New Year 2024: नए साल पर मंदिरों में जुटने वाली भीड़ को लेकर ट्रैफिक पुलिस का विशेष प्लान, पढ़ें रूट में बदलाव की पूरी डिटेल New Year 2024 temple visit Changes in routes from December 31 to January 1 2024 devotees can visit Khajrana temple ann New Year 2024: नए साल पर मंदिरों में जुटने वाली भीड़ को लेकर ट्रैफिक पुलिस का विशेष प्लान, पढ़ें रूट में बदलाव की पूरी डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/31/a628cb892ca0b55a073c678ba63129161704006418949340_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: श्रद्धालुओं को खजराना चौराहा, सिद्धि विनायक सर्विस रोड और गणेशपुरी मेन रोड से गुजरने के बाद गोयल विहार के पास प्रवेश द्वार से प्रवेश की अनुमति होगी. महाकाली मंदिर के सामने निकास द्वार से श्रद्धालु बाहर निकलेंगे और स्टार चौराहा से जम जम चौराहा होते हुए कनाड़िया, निपानिया, बायपास, स्कीम नंबर 178, सत्य साईं चौराहा की ओर जा सकेंगे.
ये मार्ग रहेगा प्रतिबंधित
गोयल विहार मंदिर प्रवेश द्वार से गणेश मंदिर तिराहा तक का मार्ग नो-व्हीकल जोन रहेगा. वहीं खजराना चौराहा से गणेश मंदिर, पीपल चौक, महाकाली मंदिर, जाम चौराहा तक का मार्ग वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा. खजराना मंदिर की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. खजराना चौराहे की ओर से आने वाले भारी वाहन स्टार स्क्वायर और रेडिसन स्क्वायर प्रतिबंधित रहेगा और इसे बॉम्बे हॉस्पिटल और निपानिया तिराहा की ओर मोड़ दिया जाएगा.
वहीं देवास एवं भोपाल से आने वाली बसों को पिपियाहाना से अटारी में प्रवेश की अनुमति होगी. सभी बसें आनंद बाजार से खजराना चौराहा, रोबोट चौराहा से खजराना चौराहा और बंगाली चौराहा से खजराना चौराहा तक प्रतिबंधित रहेंगी. यात्री बस, सिटी बस, आई-बस और स्टाफ बस को बंगाली चौराहे से पलासिया और बंगाली चौराहे से कनाड़िया की ओर डायवर्ट किया जाएगा. इसके अलावा बंगाली चौराहा, मूसाखेड़ी, राजवाड़ा और पलासिया की ओर आने वाले वाहन ममता तिराहा और पीपल चौक होते हुए खजराना चौराहा जाएंगे.
गोयल विहार के आसपास के निवासियों से अपील की जा रही है कि वे गोयल विहार तिराहा से मंगल मूर्ति नगर होते हुए मार्ग का उपयोग करें.वहीं आपातकालीन सेवा वाहनों जैसे एम्बुलेंस, फायर टेंडर, पुलिस वाहन, शव वाहन आदि पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं होगा. यातायात पुलिस ने जनता को असुविधा से बचाने के लिए व्यवस्था की है. अधिकारियों ने यात्रियों को इन मार्गों से बचने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और परिवहन व्यवस्था में उनके साथ सहयोग करने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में मारवाड़ का दबदबा, वसुंधरा राजे के इन चार करीबियों को मिली जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)