Jitu Patwari New MP Congress President: मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद जीतू पटवारी पदभार ग्रहण करने के लिए आज सुबह इंदौर से भोपाल रवाना हुए. जीतू पटवारी सुबह अपने घर से समर्थकों के साथ कार से निकले और रास्ते में उनके समर्थकों ने जीतू पटवारी के स्वागत में जमकर आतिशबाजी की और उनके समर्थन में नारे भी लगाए. इंदौर में बड़ा गणपति चौराहा है पर गणेश मंदिर पर उन्होंने दर्शन किया, उसके बाद सांवेर होते हुए वह इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना हो गए. इस दौरान इंदौर से सांवेर के बीच अलग-अलग स्थान पर सैकड़ों मंचों के माध्यम से कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का फूलों से स्वागत किया गया.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने फैसला लिया कि मध्य प्रदेश की कमान कमलनाथ के हाथों से लेकर जीतू पटवारी के हाथ में सौंप दी जाए. सेंट्रल लीडरशिप के इस फैसले पर जीतू पटवारी ने वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया और कहा कि अब पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है और हमारा अगला मिशन लोकसभा चुनाव है. जीतू पटवारी ने बयान दिया कि लाडली बहनों को 3000 रुपये दिलवाने की जिम्मेदारी अब उनकी जिम्मेदारी है, जो वह भारतीय जनता पार्टी पर दबाव बनाएंगे और इस वादे को पूरा कराएंगे, जिस वादे को करके भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में सरकार बनाई है.
'लोगों का कांग्रेस पर भरोसा है'
दरअसल केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि अब मध्य प्रदेश की कमान युवाओं के हाथ में दी जाए ताकि वे मध्य प्रदेश में लगभग खत्म हो चुकी कांग्रेस को फिर से खड़ा कर सके, हालांकि जीतू पटवारी ऐसा नहीं मानते जीतू पटवारी का कहना है कि अभी भी उनके पास 40% वोट शेयर है और करीब करीब 40 फीसदी लोगों का उनके साथ होना इस बात का गवाह है कि मध्य प्रदेश में लोग अभी चाहते हैं कि कांग्रेस सरकार आए. लोगों का कांग्रेस पर भरोसा है और हमें 51% वोट शेयर तक पहुंचना है. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हम हमारे रणनीति बनाएंगे.
'कांग्रेस मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीट लाएंगी'
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब आपको जमीन पर कांग्रेस नजर आएगी और हमारी पहचान ही अब आपको जमीन पर दिखेगी, गुटबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है और सभी लोग एक होकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी से मेरी फोन पर काफी देर चर्चा हुई और उन्होंने उनसे बात करके मुझे इस बात का भरोसा मिला है कि हम आगे बेहतर काम करेंगे. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के समर्थन और आशीर्वाद से ही हम कांग्रेस को मध्य प्रदेश में लोकसभा में अधिक से अधिक सीट लाएंगे.
ये भी पढ़ें: MP Politics: मध्य प्रदेश के इकलौते विधायक जिनके घर नहीं बिजली, भाड़े के वाहन से विधानसभा पहुंचा था परिवार