MP News: कटनी जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को आपत्तिजनक तरीके से हटाया गया है. उनके गले में रस्सी डालकर प्रतिमा को हटाया गया. इस मामले में कांग्रेस ने आपत्ति जताई तो सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी नाराजगी जताई, जिसके बाद 4 इंजीनियर को निलंबित किया गया है.
बता कटनी जिले में स्थित नेशनल हाईवे-30 के कटनी बायपास मार्ग पर सडक़ और पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके चलते यहां स्थित पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की प्रतिमा को शिफ्ट किया जाना है, लेकिन प्रतिमा को हटाने के लिए प्रोटोकॉल का ध्यान न रखते हुए गलत तरीका अपनाया गया. पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को गले में रस्सी बांधकर अपनाजनक तरीके से हटाया गया. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि दो कर्मचारी प्रतिमा पर चढ़ते हैं और गले में रस्सी बांधते हैं, फिर रस्सी को पोकलेन मशीन से जोडक़र प्रतिमा को उतारा गया.
कांग्रेस ने जताई आपत्ति
पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को गलत तरीके से हटाए जाने को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई. कांग्रेस नेता दिव्यांशु मिश्रा ने इसे माधवराव सिंधिया के योगदान का अपमान बताया और प्रशासन से मांग की कि प्रतिमा को मान सम्मान के साथ पुनर्स्थापित किया जाए. कांग्रेस ने इसे असंवेदनशीलता करार दिया.
सीएम ने जताई नाराजगी
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कलेक्टर और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से बात की और निर्देश दिए कि महापुरुषों की प्रतिमा का विस्थापन गरिमामय तरीके से हो. वहीं सीएम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कटनी चाका बायपास में स्थापित स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को आपत्तिजनक तरीके से विस्थापित करने के लिए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश के बाद 4 इंजीनियर्स हुए निलंबित.
ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव इस दिन करेंगे उज्जैन सरकारी मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन, सिंहस्थ से पहले होगा शुरू