NIA Bhopal Searching: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने मध्य प्रदेश के भोपाल में गांधीनगर के अब्बास नगर में एक बड़ी कार्रवाई की है. ISIS एक्टविटी को लेकर एएनआई ने ये छापेमारी की है, जिसमें अब्बास नगर के भाईट हाल पर कार्रवाई करते हुए अनश नाम के शख्स को हिरासत में लिया है. एनआईए की टीम अनस के बड़े भाई को पकड़ने आई थी लेकिन अनस का बड़ा भाई अभी सिवजरलेंड गया है. शनिवार को देर रात पहुंची एनआईए की टीम ISIS मॉड्यूल पर काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार एनआईए ने ISIS मॉड्यूल मामले से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित 6 राज्यों में कई स्थानों पर तलाशी ली. जिसमें रायसेन व सिलवानी में छापामारी की कार्रवाई करते हुए चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. इस छापेमरी के बारे में NIA ने ट्वीट कर जानकारी दी है. मध्य प्रदेश के अलावा एनआईए ने गुजरात के भरूच, सूरत, नवसारी, अहमदाबाद और
बिहार के अररिया, महाराष्ट्र के कोल्हापुर, नांदेड़ व उत्तर प्रदेश के देवबंद जिले में छापे मारे हैं.
इस छापेमारी के दौरान एनआईए टीम ने स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया है. बता दें कि इस छापेमारी को लेकर एनआईए द्वारा 25 जून, 2022 को आईपीसी की धारा 153 ए, और 153 बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 18 बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया गया था. अब छापेमारी के दौरान टीम ने इन जगहों से आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार एनआईए को इन लोगों के प्रतिबंधित आतंकी संगठन आइएसआइएस से जुड़े होने की सूचना पर मिली थी.
Indore News: केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर बोले- नशा मुक्ति अभियान चलाएगी सरकार