Ujjain News: एक सप्ताह में दूसरी बार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उज्जैन जिले में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए पीएफआई से जुड़े होने के आरोपों के चलते कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. उल्लेखनीय है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के पदाधिकारी जमील शेख को कुछ दिनों पहले एनआईए की टीम ने उज्जैन से गिरफ्तार किया था. आरोपी से पूछताछ के बाद एक बार फिर एनआईए की टीम ने उज्जैन जिले में दो स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
पुलिस ने किया है छापेमारी से इंकार
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन शहर के अलावा महिदपुर में भी छापामार कार्रवाई की गई है. यह भी जानकारी मिल रही है कि उज्जैन से दो और महिदपुर से एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. एनआईए द्वारा देर रात में छापामार कार्रवाई की गई थी. जिसकी भनक स्थानीय पुलिस को भी नहीं लग पाई. पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने पूर्व की तरह इस बार भी छापे की जानकारी होने से इंकार किया है. हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि तीन लोगों को पूछताछ के लिए ले जाया गया है. पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि जमील से हुई पूछताछ के बाद इन लोगों के नाम सक्रिय सदस्यों के रूप में सामने आए थे. जिसके चलते एनआईए की टीम ने कार्रवाई की है.
सिमी का गढ़ रह चुका है उज्जैन
प्रतिबंधित संगठन सिमी से भी उज्जैन का गहरा नाता रहा है. उज्जैन जिले के महिदपुर में रहने वाले सफदर नागौरी और यहां के निवासी आमिल परवेज के कारण हमेशा से धार्मिक नगरी सुर्खियों में रही है. पीएफआई को लेकर भी उज्जैन जिले में पूर्व में दो एफआईआर दर्ज हो चुकी है. जमील से की गिरफ्तारी के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि कुछ और लोगों को एनआईए गिरफ्तार कर सकती है. यही आशंका सही साबित हुई.