NIA Raid: मध्य प्रदेश में NIA की छापेमारी से मची सनसनी, खंडवा एसपी को नहीं है कोई जानकारी!
MP News: पटना के फुलवारी शरीफ 'टेरर मॉड्यूल' मामले की जांच एनआईए कर रही है. खंडवा में एनआईए की छापेमारी की खबर से हड़कंप मच गया. हालांकि, पुलिस ने सफाई में एनआईए की कार्रवाई से इंकार किया है.
NIA Raid in MP: मध्य प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की रेड से सनसनी फैल गई. एनआईए ने मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों के 17 ठिकानों पर छापामारी की. सूत्रों का कहना है कि छापेमारी प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कनेक्शन की जांच से जुड़ा है. एनआईए को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कुछ सदस्यों की तलाश है. खंडवा में एनआईए की छापेमारी का पुलिस अधीक्षक ने खंडन किया है. जानकारी मिली थी कि खंडवा में भी एनआईए ने दस्तक दी है.
क्या खंडवा में भी NIA की छापेमारी?
एनआईए की कार्रवाई उत्तर प्रदेश और बिहार समेत अन्य राज्यों में की गई है. बता दें कि पटना के फुलवारी शरीफ 'टेरर मॉड्यूल' मामले की जांच एनआईए कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, बिहार में सबसे अधिक 12 स्थानों पर एनआईए अधिकारियों ने दबिश दी. उत्तर प्रदेश में दो, पंजाब और गोवा में एक-एक छापेमारी की सूचना है. खंडवा में एनआईए की सक्रियता की खबर सुबह से फैल गई थी. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने साफ किया कि सामान्य तौर पर छापेमारी के दौरान लोकल पुलिस से संपर्क किया जाता है.
सफाई में पुलिस ने क्या दिया जवाब
अब तक हमारे पास कोई इनपुट नहीं है. हमसे किसी ने संपर्क नहीं किया है. अधिकृत तौर पर हम कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. पटना के फुलवारी शरीफ में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. चारों पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. 12 जुलाई, 2022 को फुलवारी शरीफ थाने में मामला दर्ज किया गया था. 10 दिन बाद एनआईए ने फिर से मामला दर्ज किया और जांच हाथ में ले ली. पीएफआई से जुड़े सदस्यों पर गैरकानूनी और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है. बताया जाता है कि पटना के फुलवारी शरीफ में आरोपियों का जमावड़ा हुआ था.