NIA Raid in Indore: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दफ्तरों पर छापामार कार्रवाई कर कार्यकर्ताओं को पकड़ा है. इंदौर में भी जवाहर मार्ग स्थित पीएफआई के कार्यालय पर एनआईए की टीम ने धावा बोला. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर शहर से करीब 3 लोगों को हिरासत में एनआईए की टीम ने लिया है. आधी रात को एनआईए की टीम पीएफआई कार्यकर्ता जावेद को घर से उठा लिया. परिजनों का कहना है कि जावेद का पीएफआई या किसी अन्य संगठन से संबंध नहीं है.
सवालों के घेरे में एनआईए की कार्यवाही
छिपा बाखल में रहने वाले पीएफआई कार्यकर्ता के बड़े भाई यासीन ने बताया कि जावेद पिछले 10 वर्षों से भंवरकुआं क्षेत्र में मोबाइल दुकान चलाता है. जावेद दुकान पर सुबह 10:00 बजे जाता है और मोबाइल दुकान बंद कर घर रात को 10 बजे वापस लौटता है. उन्होंने जावेद का किसी भी संगठन या पीएफआई से संबंध को खारिज किया है. यासीन ने कहा कि रात 3:00 बजे अचानक घर में 10 से 12 लोग घुस आए. कुछ गनमैन थे, कुछ सिविल ड्रेस में थे और तीन महिला पुलिसकर्मी भी टीम के साथ मौजूद थी.
'रात में गेट का ताला तोड़कर घुसी टीम'
भाई ने आरोप लगाया कि सभी लोग घर के गेट का ताला तोड़कर छत से दाखिल हुए और छोटे भाई जावेद को बिना कुछ बताए साथ ले गए. उन्होंने बताया कि हम एनआईए की टीम हैं. टीम साथ में जरूरी कागजात, पासपोर्ट सहित सभी घरवालों के मोबाइल फोन भी साथ ले गई. कुछ पूछने पर बाद में बताने का बोलकर जावेद को साथ ले गए. हमने पुलिस को ज्ञापन दिया है. पुलिस ने भी ज्ञापन को बाद में लेने का कहकर लौटा दिया. बता दें कि 11 राज्यों में एनआईए और ईडी की टीम ने अलग अलग जगहों पर छापा मारते हुए पीएफआई से जुड़े सदस्यों को पकड़ा है. पीएफआई के खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.
MP NIA Raid: उज्जैन में एनआईए का छापा, टेरर फंडिंग के आरोप में PFI के एजेंट को किया गिरफ्तार