मध्य प्रदेश में पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के सदस्यों की गिरफ्तारी लगातार जारी है. मध्य प्रदेश के नीमच से आज 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि जो लोग आज पकड़े गए हैं वे दूसरी पंक्ति के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग में एनआईए के साथ एटीएस की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है.  उज्जैन से 3 जबकि नीमच से 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. नीमच एसपी सूरज वर्मा ने यह जानकारी दी. हालांकि अभी स्पष्ट रूप से गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आ रहा है.


पूछताछ पर और भी बड़े खुलासे होने की संभावना
 पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीरन से एक संदिग्ध को पकड़ा गया है जबकि दूसरा संदिग्ध मनासा से पकड़ा गया है. इसके अलावा दो अन्य को नीमच शहर से हिरासत में लिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूर्व में जो पीएफआई के वरिष्ठ पदाधिकारी पकड़े गए थे, उनसे हुई पूछताछ के बाद इन सक्रिय सदस्यों को हिरासत में लिया गया है. अब इनसे कड़ी पूछताछ के बाद कुछ और खुलासे होने की संभावना है.


अभी और गिरफ्तारियां संभव
पुलिस सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) एक-एक कड़ी पर निगाह रखकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि पीएफआई के मुख्य आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद उनसे कुछ राज पता चले थे, जिसके सत्यापन के लिए दूसरी पंक्ति के सक्रिय सदस्यों को पकड़ा गया है. अभी और भी गिरफ्तारियां होंगी  इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता. बताया जाता है कि आरोपियों का सोशल मीडिया पर लगातार एक दूसरे से जुड़ाव बना हुआ था. वे एक-दूसरे के संपर्क में रहकर एक साथ पीएफआई के लिए काम कर रहे थे.


यह भी पढ़ें:


MP NIA Raid: उज्जैन में एनआईए ने एक हफ्ते में दूसरी बार मारा छापा, PFI से जुड़े तीन लोगों को लिया गया हिरासत में


क्रिश्चियन मिशनरी सोसायटी की 136 करोड़ की जमीन हुई सरकारी, बिशप कर रहा था दुरुपयोग