MP NIA Raid: मध्य प्रदेश में PFI के कई ठिकानों पर NIA ने मारा छापा, 25 सदस्यों को किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के सात जिलों में एएनआई ने छापेमारी की है. एएनआई ने इस दौरान प्रदेश भर में पीएफआई 25 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन 25 सदस्यों में से इंदौर के 5 पीएफआई सदस्य है.
Indore News: मध्य प्रदेश में मंगलवार को एक बार फिर एनआईए और एटीएस सक्रिय हो गया है. मध्य प्रदेश के 7 जिलों में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई कर पीएफआई से जुड़े कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, इसके पहले हुई कार्रवाई के दौरान पीएफआई के देशभर से 106 ज्यादा सदस्यों को गिरफ़्तार किया गया था. वहीं मंगलवार को गिरफ्तार पीएफआई (PFI) सदस्यों के निशानदेही पर कार्रवाई की गई. NIA से मिले इनपुट्स के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान मध्य प्रदेश में एटीएस सक्रिय हुई और एटीएस ने इंदौर, भोपाल, उज्जैन, नीमच, शाजापुर, शयोपुर और गुना जिले में देर रात छापे मार कार्रवाई कर पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के करीब 35 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
आठ लोगों को नामों की हुई थी पुष्टि
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के इंदौर से सईद टेलर निवासी छत्रीबाग, दानिश गौरी निवासी माणिक बाग, तौशिफ छिपा निवासी छिपा बाखल, यूसुफ निवासी छिपा बाखल और वसीम निवासी ग्रीन पार्क कालोनी को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इंदौर से 8 लोगो के नामो की पुष्टि NIA ने की थी, लेकिन देर रात तक चली कार्रवाई में दौरान 5 लोगों की गिरफ्तारी हो पाई. वहीं तीन अन्य लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
MP News: मध्य प्रदेश में ATS की बड़ी कार्रवाई, 20 से अधिक संदिग्धों को पकड़ा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कही यह बात
पीएफआई ने बनाई है यह रणनीति
जानकारी ये भी सामने आई है कि पूरे प्रदेश में एनआईए और एसटीएफ की रडार पर 35 लोग थे. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पीएफआई और उससे जुड़े सदस्यों पर आरोप है कि एक रणनीति के तहत 10 प्रतिशत मुस्लिम आबादी के साथ पीएफआई 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश रच रहा है.
25 सदस्यों को किया है गिरफ्तार
इसके पहले बीते गुरुवार को NIA के इनपुट के आधार पर मध्य प्रदेश एटीएस इंदौर, उज्जैन में छापेमारी कर इंदौर से पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम, जनरल सेक्रेटरी अब्दुल खालिद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद जावेद, प्रदेश सचिव जमील शेख को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से भारी मात्रा में तकनीकी उपकरण, देश विरोधी कागजी और डिजिटल दस्तावेज बरामद हुए हैं. वहीं उनके साथ ही पीएफआई के अन्य सदस्यों की निशानदेही पर मंगलवार को एटीएस ने मध्य प्रदेश के 7 स्थानों पर कार्यवाही कर करीब 25 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
इन अपराधों में आ चुका है पीएफआई का नाम
भारत मे शरीयत कानून लागू कराने और देश की आजादी याने 2047 में भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का सपना देखने वाले पीएफआई की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गई जब एनआईए ने सख्ती के साथ देशभर के कई राज्यों में एक साथ कार्रवाई की. जिसके बाद कई ऐसे दस्तावेज सामने आने की बात सामने आ रही है, जिसमे पीएफआई के आतंकी संगठन के रूप में काम करने के आरोप सामने आ रहे हैं. दिल्ली के शाहीन बाग से लेकर एमपी में खरगोन दंगों और उदयपुर में टेलर का सिर कलम करने तक में पीएफआई का नाम सामने आ रहा है.
इस मामले को लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारि मिश्रा ने बताया कि कुछ संवेदनशील जानकारी मिलने के पश्चात पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया सुरक्षा से जुड़ा संवेदनशील मामला होता है. प्रारंभिक तौर जो तथ्य आए हैं उनको बिना वेरिफाई और पूछताछ के सत्यापित नहीं किया जा सकता है. हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, एनआईए की जांच जारी है और माना जा रहा है कि नया और ATS की कार्यवाही मध्य प्रदेश में आगे भी जारी रहेगी.