(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NIA Raid: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध के शक में दो युवकों पर NIA की दबिश, 6 घंटे की पूछताछ के बाद टीम दिल्ली रवाना
NIA Raid: उज्जैन में एनआईए की टीम ने दो युवकों से छह घंटे की लंबी पूछताछ की. पूछताछ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने के शक में की गई. युवकों से जानकारी जुटाने का प्रयास असफल रहा.
MP News: उज्जैन से नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. देश के कई राज्यों में आज एनआईए की टीम ने धावा बोला. उज्जैन के नागदा में योगेश भाटी और राजपाल सिंह नामक दो युवकों से 6 घंटे तक पूछताछ की. राजपाल और योगेश का संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से होने का शक है. दिल्ली में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज होने के बाद लॉरेंस विश्नोई गैंग का खुलासा हुआ था. नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों से पूछताछ के बाद टीम रवाना हो गई है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई के सिलसिले में एनआईए ने औपचारिक जानकारी नहीं दी है.
उज्जैन में एक बार फिर एनआईए ने की गुप्त तरीके से कार्रवाई
एनआईए ने गुप्त तरीके से छापामार कार्रवाई की. रतलाम में भी एनआईए की टीम ने धावा बोला है. लॉरेंस विश्नोई गैंग का देश भर से सफाया करने के लिए एनआईए का अभियान बताया जा रहा है. नागदा पुलिस के मुताबिक आरोपी योगेश और राजपाल पर दिल्ली में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है. आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज होने के कारण दोनों का नाम एनआईए की लिस्ट में आया था. एनआईए की पूछताछ पर दोनों युवकों ने चुप्पी साध रखी है. पूछताछ के बाद दोनों ने मीडिया से दूरी बना ली.
,अब गैंगस्टर और टेरर फंडिंग मामले का सफाया करने पर जोर
युवकों से जानकारी जुटाने का प्रयास असफल रहा. उज्जैन संभाग एनआईए के निशाने पर है. कुछ महीने पहले भी कुछ स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई थी. मामला पीएफआई पर शिकंजा कसने का था. अब, गैंगस्टर और टेरर फंडिंग मामले का सफाया करने पर एनआईए की नजर है. इसी के चलते छापामार कार्रवाई की गई है. रतलाम में भी कुछ लोगों से पूछताछ की बात सामने आ रही है.